R.O. No. : 13047/ 53 M2
छत्तीसगढ़

श्रीराम जन्मोत्सव समिति हिंदू आक्रोश रैली और धरना प्रदर्शन में होंगी शामिल




भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति की आवश्यक बैठक आज सेक्टर -9 में आयोजित की गई, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और संत चिन्मय कृष्णादास जी की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी पर आक्रोश जताया गया। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि समिति 3 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे दुर्ग के राजेंद्र पार्क चौक पर सर्वसमाज द्वारा आयोजित हिंदू आक्रोश रैली और धरना प्रदर्शन में शामिल होगी। जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्णदास जी की गिरफ्तारी और उनके साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार का विरोध किया जाएगा। श्री पाण्डेय ने सभी रामभक्तों से अपील की है कि वे इस आयोजन में अधिकतम संख्या में शामिल हों और अपनी उपस्थिति से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के प्रति अपना समर्थन दिखाएं। बैठक में समिति के प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, जिला अध्यक्ष मदन सेन, जोगिंदर शर्मा, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती शीला बाघमारे, महामंत्री श्रीमती मेघा कौर, श्रीमती उपासना साहू, मेवालाल यादव, पार्षद श्रीमती शकुंतला साहू, राजकुमार साव, रूपेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।







Previous articleविष्णुदेव सरकार के सफलतम एक वर्ष होने पर विधायक गजेन्द्र ने मुख्यमंत्री एवं सभी केबिनेट मंत्री का दुर्ग की जनता की ओर से जताया आभार


Related Articles

Back to top button