R.O. No. : 13047/ 53
Business-व्यवसाय

Apple could be in Trouble for Accusation of Spying on Personal Devices of its Workers

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple पर अपने वर्कर्स को दबाने और उनकी गैर कानूनी तरीके से निगरानी करने का आरोप लगा है। इसे लेकर दर्ज कराए गए एक कानूनी मामले में कहा गया है कि कंपनी की ओर से गोपनीयता की ऐसी पॉलिसी लागू की जाती है जिससे वर्कर्स पर कार्य की स्थितियों को लेकर चर्चा करने पर प्रतिबंध लगता है। 

यह मामला अमेरिका में कैलिफोर्निया के कोर्ट में कंपनी की डिजिटल ऐडवर्टाइजिंग डिविजन में कार्य करने वाले Amar Bhakta ने दायर किया है। इसमें दावा किया गया है कि एपल के वर्कर्स को उनके व्यक्तिगत डिवाइसेज पर ऐसा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए मजबूर किया जाता है जिससे उनकी ईमेल, फोटो लाइब्रेरी और अन्य व्यक्तिगत जानकारी को कंपनी एक्सेस कर सकती है। पिछले चार वर्षों से एपल में कार्य कर रहे भक्ता का कहना है कि उन्हें पॉडकास्ट पर अपने कार्य के बारे में चर्चा करने से रोका गया था। इसके साथ ही उन्हें LinkedIn प्रोफाइल से कार्य की स्थितियों के बारे में जानकारी को हटाने का निर्देश दिया गया था। 

इस बारे में एपल के प्रवक्ता की ओर से जारी किए गए एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि इस कानूनी मामले में किए गए दावे ठीक नहीं हैं और कंपनी के वर्कर्स को अपनी कार्य की स्थितियों के बारे में चर्चा करने के अधिकारों पर वार्षिक ट्रेनिंग दी जाती है। कंपनी ने कहा, “हम दुनिया में बेस्ट प्रोडक्ट्स और सर्विसेज तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इसके साथ ही हम उन इनवेंशंस की सुरक्षा के लिए कार्य करते हैं जो हमारी टीमों ने कस्टमर्स के लिए की हैं।” 

हाल ही में एपल ने अपने डिजिटल सर्विसेज ग्रुप से लगभग 100 वर्कर्स की छंटनी की थी। इसमें इंजीनियरिंग से जुड़े कुछ वर्कर्स के अलावा Apple Books ऐप और Apple Bookstore की टीमें शामिल थी। Apple News चलाने वाली टीम में भी छंटनी की गई थी। इस वर्ष की शुरुआत में एपल ने अपने सेल्फ-ड्राइविंग कार प्रोजेक्ट को बंद कर सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी की थी। कंपनी के लिए Apple Books की प्रायरिटी कम हो गई है। हालांकि, एपल की Books ऐप में कुछ नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। हाल के वर्षों में कंपनी के लिए सर्विसेज से जुड़ा बिजनेस ग्रोथ का बड़ा जरिया रहा है। 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Demand, Manufacturing, Battery, Market, Apple, Court, Workers, Social Media, Podcast, Design, IPhone, Tablet, Prices

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button