R.O. No. : 13047/ 53
छत्तीसगढ़

“IFFI में फिल्म ‘Chola’ की धूम, अतुल गर्ग की क्रांतिकारी फिल्म का हुआ प्रीमियर”




55वां फिल्म फेस्टिवल इस बार गोवा में आयोजित हुआ। IFFI (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) और उसके साथ आयोजित फिल्म बाजार में इस साल हर तरफ एक ही नाम गूंजा और वो था निर्देशक अतुल गर्ग। निर्देशक इन दिनों अपनी फिल्म ‘चोला’ और आगामी प्रोजेक्ट ‘कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज पार्ट वन’ को लेकर चर्चा में हैं। उनका मानना है कि इन फिल्मों के जरिए वो लोगों को ये दिखाना चाहते हैं कि वे आज के समय के सबसे प्रभावशाली और क्रांतिकारी फिल्म निर्माता हैं।

IFFI में किया गया था फिल्म का प्रीमियर
IFFI के मंच से इस बार अतुल गर्ग की ‘चोला’ का प्रीमियर किया गया। यह फिल्म न केवल दर्शकों को बांधकर रखने में कामयाब रही, बल्कि इसे देखने के बाद मौजूद सभी दर्शकों और विशेषज्ञों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। ‘चोला’ ने ना केवल कहानी कहने के अपने नए अंदाज से सबको चौंका दिया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि अतुल गर्ग सिनेमा की हर सीमा को चुनौती देने के लिए तैयार हैं।







Previous article“विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायरमेंट की खबरों पर किया स्पष्टीकरण, कहा- ‘मैं संन्यास नहीं ले रहा’”
Next article“Bigg Boss 18 में सब पर भारी पड़ेगा ये वाइल्ड कार्ड, Vivian Dsena हो सकते हैं इंप्रेस”


Related Articles

Back to top button