OnePlus 13R full specifications revealed with 12GB ram 50MP camera 6000mAh battery 80W charging know more
OnePlus 13R फुल स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। फोन का संभावित लॉन्च जनवरी 2025 के लिए बताया जा रहा है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 2780×1264 पिक्सल का रिजॉल्यूशन होगा। फोन में ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट आ सकता है। जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 750 GPU देखने को मिल सकता है।
फोन में 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज बताई गई है। यह Android 15 आधारित OxygenOS 15 से लैस होगा। कैमरा की बात करें तो रियर में 50MP का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें OIS का सपोर्ट होगा। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर हो सकता है। फोन में तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर हो सकता है। साथ में LED फ्लैश भी होगा। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर की सिक्योरिटी होगी। फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग, स्टीरियो स्पीकर्स का सपोर्ट होगा। इसके डाइमेंशन 161.72 x 75.77 x 8.02mm हो सकते हैं।
बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। कंपनी इसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दे सकती है। फोन Nebula Noir और Astral Trail कलर्स में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि रिपोर्ट में 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट की ही बात की गई है, लेकिन इसमें अन्य वेरिएंट्स भी देखने को मिल सकते हैं। जल्द ही कंपनी इस फोन का टीजर जारी कर सकती है जिसके बाद लीक हुए स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि भी हो सकती है।