Xiaomi 15 Ultra tipped to launch with 120Hz OLED display 200MP camera 5800mAh battery more details leaked
Xiaomi 15 Ultra के स्पेसिफिकेशंस एक बार फिर से लीक हो गए हैं। चीन के जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इसका खुलासा किया है। फोन में 6.73 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले होगा। यह 1440 x 3200 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ बताया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा जैसा कि पुराने मॉडल में भी दिया गया था। टिप्स्टर के अनुसार, कैमरा में कंपनी काफी अपग्रेड कर सकती है।
Xiaomi 15 Ultra में रियर में 1 इंच सेंसर वाला मेन कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें f/1.63 अपर्चर होगा। मेन सेंसर के माध्यम से फोन लो-लाइट में डिटेल्ड शॉट्स ले सकेगा। फोन में दूसरा कैमरा 50MP का टेलीफोटो जूम लेंस होगा। तीसरा सेंसर 200MP का 100mm पेरिस्कोप लेंस हो सकता है। यह 4.3x जूम के साथ आ सकता है।
बैटरी की बात करें तो टिप्स्टर के मुताबिक फोन 5500 से 5800mAh तक बैटरी कैपिसिटी के साथ आ सकता है। हालांकि कई कंपनियां अब लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में 6000mAh या उससे ज्यादा बड़ी बैटरी भी देने लगी हैं। फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। Xiaomi 14 Ultra की मोटाई 9.2mm है और वजन 220 ग्राम है। अपकमिंग सक्सेसर भी लगभग इन्हीं डाइमेंशंस के साथ बताया गया है। हालांकि यह सिर्फ टिप्स्टर का एक अनुमान है, कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन जिस तरह से इसे लेकर लीक्स सामने आ रहे हैं फोन अब जल्द ही टीज भी किया जा सकता है।