बड़ी खबर: बोकारो स्टील प्लांट में 10 लाख की सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना शुरू
- लगभग 12000 संविदा कर्मचारी को इस पॉलिसी के तहत बीमाकृत किया गया है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल (BSL) में कार्यरत ठेका श्रमिक हमारे कार्यबल के अभिन्न अंग हैं और बोकारो स्टील प्लांट उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस संबंध में कई योजनाओं की पहल की गयी है और उनका कार्यान्वयन किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS यूनियन में फूंट, सीटू अब अकेला, क्या फिर होगी हड़ताल
इसी क्रम में हाल ही में संविदा कर्मियों के लिए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना (Group Personal Accident Insurance Scheme) की पहल की गई थी जिसके चार (04) लाभार्थियों को बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा पॉलिसी प्रमाण पत्र का वितरण कर सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की औपचारिक शुरुआत की गई।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS यूनियन में फूंट, सीटू अब अकेला, क्या फिर होगी हड़ताल
इस मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक-प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) अनीष सेनगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधकगण, मानव संसाधन प्रभाग के वरीय अधिकारी तथा कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन की ओर से जगदीश चौधरी, सुनील कुमार महतो, मधुकर, अरविन्द सिंह, अवधेश कुमार सिंह एवं अशोक तिवारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के महिला-पुरुष कर्मचारी-अधिकारी आइए बैडमिंटन खेलने, मिलेगी ट्रॉफी
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरि मोहन झा ने सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना (Group Personal Accident Insurance Scheme) के विषय में सभी को विस्तृत जानकारी दी। बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना संविदा कर्मियों तथा उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बीएसएल द्वारा कॉन्ट्रैक्ट लेबर मैनेजमेंट और संविदा कर्मियों के कल्याण की दिशा में किए जा रहे विभिन्न पहल में सहयोग करने के लिए कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन की सराहना भी की।
ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त की बैठक अब शून्य की स्थिति में, SAIL प्रबंधन साइन किए बगैर मीटिंग से बाहर, NJCS बैठक अधर में
उल्लेखनीय है कि बीएसएल की पहल पर संविदा कर्मियों के लिए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना (Group Personal Accident Insurance Scheme) की बीमा पॉलिसी बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट (Insurance Policy Bokaro Welfare Trust), जो कि संविदा कर्मियों का एक पंजीकृत ट्रस्ट है, द्वारा प्राप्त की गयी है। सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना संविदा कर्मी की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में दस लाख रुपये का वार्षिक बीमा कवर प्रदान करती है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल आइएसपी: श्रमायुक्त की मीटिंग का असर, बर्नपुर में 2 कर्मियों का निलंबन वापस, 3 का इंतजार
लगभग 12000 संविदा कर्मचारी को इस पॉलिसी के तहत बीमाकृत किया गया है। आगे चलकर बीएसएल में किसी भी कार्यादेश में ठेकेदारों द्वारा संविदा कर्मियों के लिए गेट पास जारी करने से पहले सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की बीमा पॉलिसी के कवरेज के तहत उनका बीमा करवाना अनिवार्य होगा।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट, पर्क्स एरियर को लेकर CITU ने साइन से किया इन्कार, एनजेसीएस मीटिंग पर फंसा पेंच, बैठक में हंगामा
The post बड़ी खबर: बोकारो स्टील प्लांट में 10 लाख की सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना शुरू appeared first on Suchnaji.