R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Oppo Getting Bumper Demand for Find X8 Series, Breaks Sales Record in Many Markets

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo ने हाल ही में Find X8 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में Find X8 और Find X8 Pro शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। चीन में इस स्मार्टफोन सीरीज के अक्टूबर में लॉन्च के बाद से इसकी 10 लाख से अधिक यूनिट्स बिकी हैं। यह कंपनी के स्मार्टफोन्स की इस सीरीज का समान अवधि में सबसे अधिक सेल्स का रिकॉर्ड है। 

Find X8 सीरीज को नवंबर में इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया गया था। इन स्मार्टफोन की इटली, स्पेन, सिंगापुर, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मलेशिया में सेल्स ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इन देशों में इस स्मार्टफोन सीरीज की शुरुआती सेल्स कंपनी की पिछली सीरीज की तुलना में लगभग दो गुना तक बढ़ी है। मार्केट रिसर्च फर्म Canalys के डेटा के अनुसार, दुनिया के 14 देशों और रीजंस में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट (500 डॉलर से अधिक का प्राइस) में पहली तीन स्मार्टफोन कंपनियों में Oppo शामिल है। चीन की कुछ अन्य स्मार्टफोन कंपनियों ने प्राइस को कम रखकर सेल्स बढ़ाने की स्ट्रैटेजी बनाई है। हालांकि, Oppo ने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने और क्वालिटी में सुधार करने पर फोकस किया है। इससे कंपनी के प्रोडक्ट्स को कस्टमर्स दोबारा भी खरीदते हैं और इसकी सेल्स में बढ़ोतरी होती है। 

Oppo की इस स्मार्टफोन सीरीज में प्रोसेसर के तौर पर Dimensity 9400 दिया गया है। ये स्मार्टफोन्स गेमिंग के लिए बेहतर हैं और इनकी बैटरी भी अधिक चलती है। Find X8 में 6.59 इंच का 1.5K 120Hz AMOLED फ्लैट डिस्प्ले और Find X8 Pro में 6.8 इंच का 1.5K 1-120Hz LTPO माइक्रो कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। Find X8 Pro में Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है। इस स्मार्टफोन की 5,910 mAh की बैटरी 80 W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन Find N5 भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले वर्ष अक्टूबर में पेश किए गए Find N3 की जगह लेगा। इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से पता चला है। कुछ इंटरनेशनल मार्केट्स में इसे OnePlus Open 2 के तौर पर लाया जा सकता है। OnePlus Open भी Find N3 का रीब्रांडेड वर्जन था। Find N5 को अगले वर्ष की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite हो सकता है। 

Related Articles

Back to top button