R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

Realme Neo 7 price 2498 yuan leaked with 16GB ram 7000mAh battery know all details ahead launch

Realme Neo 7 स्मार्टफोन कल यानी 11 दिसंबर को मार्केट में दस्तक देने वाला है। फोन Realme GT 7 Pro से कमतर रखा गया है जिसमें कि Snapdragon 8 Elite चिपसेट कंपनी ने दिया है। फोन नवंबर में लॉन्च किया गया था। Realme Neo 7 को लेकर भी फैंस को बेसब्री इंतजार है। फोन में कई धांसू फीचर्स का खुलासा हो चुका है। इसमें 7000mAh बैटरी देखने को मिलेगी। अब लॉन्च से पहले फोन की प्राइसिंग भी लीक हो गई है। 

Realme Neo 7 का लॉन्च एक दिन बाद होने जा रहा है लेकिन लॉन्च से पहले इसके प्राइस डिटेल्स लीक हो गए हैं। फोन की कीमत के बारे में जाने-माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा किया है। इसकी कीमत 2498 युआन (लगभग 29,200 रुपये) होगी। लेकिन लॉन्च के समय यह Realme GT 7 Pro की तरह ही 400 युआन कम में पेश किया जा सकता है। यानी फोन 2098 युआन (लगभग 24,500 रुपये) में लिस्ट किया जा सकता है। 

Realme Neo 7 में 6.78 इंच BOE का 8T LTPO डिस्प्ले होगा जो कि एक गेमिंग डिस्प्ले होगा। दावा है कि इसमें स्मूद विजुअल्स के साथ ही पावर की खपत भी बहुत कम होगी। डिस्प्ले में हाई ब्राइटनेस मिलने वाली है जो कि 6000 निट्स तक बताई गई है। गेमिंग लवर्स के लिए इसमें HDR सपोर्ट भी होगा, यह 2600Hz के टच सैम्पलिंग रेस्पॉन्स इंजन से लैस होगा। 
सिक्योरिटी फीचर के तौर पर डिस्प्ले में भीतर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा। स्टारशिप, मीटिओराइट ब्लैक, और सबमरीन ब्लू कलर के शेड्स में यह फोन पेश किया जा सकता है। फोन में Dimensity 9300 Plus चिपसेट होगा। इसमें 7000mAh की विशाल बैटरी बताई गई है। 

कैमरा डिपार्टमेंट में मेन लेंस 50MP का हो सकता है। साथ में 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस होगा। फ्रंट फेसिंग कैमरा 16MP का बताया गया है। फोन Android 15 आधारित Realme UI 6.0 पर रन करेगा। इसमें IP69 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस रेटिंग दी गई है। फोन में IR ब्लास्टर और NFC जैसे फीचर्स भी बताए गए हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button