Nokia 5G 360° Camera Unveiled with 8K streaming know details
Nokia 360° 5G Camera Price
नोकिया ने फिलहाल Nokia 360° 5G Camera की कीमत या उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है। प्रोडक्ट रोलआउट के दौरान इसकी घोषणा होने की उम्मीद है।
Nokia 5G 360° Camera Features
Nokia 5G 360° लो लेटेंसी, हाई रेजोल्यूशन 360° वीडियो और 5G, वाई-फाई और ईथरनेट पर स्पेटियल ऑडियो के साथ 8K स्ट्रीमिंग की पेशकश करता है। इससे इंडस्ट्रियल साइट्स और एंटरटेनमेंट इवेंट में कई सामान्य कैमरों की जरूरत कम हो जाती है। यह पानी से बचाव और शॉक प्रतिरोधी होने के साथ IP67 रेटिंग से लैस है। यह कैमरा दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं, जिसमें पहला Nokia 360° Camera (वाई-फाई वेरिएंट): 8K 360° मल्टीमीडिया स्ट्रीमिंग की पेशकश करने वाला एक किफायती ऑप्शन है। वहीं दूसरा Nokia 5G 360° Camera (एक्सट्रीम टेंपरेचर वेरिएंट): एक्सट्रीम क्लाइमेट कंडीशन में इस्तेमाल के लिए बेस्ट है।
यह कैमरा प्राइवेट और पब्लिक नेटवर्क पर रियल टाइम वीडियो और ऑडियो ट्रांसमिशन को बेहतर करते हुए सिक्योरिटी को बढ़ाता है। रिमोट मॉनिटरिंग,सिच्यूएशनल अवेयरनेस और टेलीऑपरेशन के लिए नोकिया के रियल-टाइम एक्सटेंडेड रियलिटी मल्टीमीडिया (RXRM) सॉफ्टवेयर के साथ इंटीग्रेशन शामिल है। इसमें एपीआई एनालिटिक्स, ओवरले और एक्सटेंडेड रिएलिटी ऐप्लिकेशन के लिए AI प्लेटफॉर्म का सपोर्ट करते हैं। इंस्टेंट डिलीवरी और इमर्सिव स्पेटियल ऑडियो के साथ अल्ट्रा-एचडी सामग्री स्ट्रीमिंग मिलती है। आसान और क्विक सेटअप के लिए PoE-कनेक्टेड कैमरा रिमोट इस्तेमाल के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: