R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

हर घर तिरंगा पर निबंध लिखने वाले बीएसपी अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला अवॉर्ड, पढ़िए नाम

  • नराकास स्तरीय निबंध प्रतियोगिता पुरस्कार समारोह संपन्न।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant), राजभाषा विभाग द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ विषय पर नराकास स्तरीय निबंध प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह इस्पात भवन में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रवर अधीक्षक (डाकघर), दुर्ग संभाग बीएल जांगड़े थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS यूनियन में फूंट, सीटू अब अकेला, क्या फिर होगी हड़ताल

प्रतियोगिता के निर्णायकगण, संयुक्त महाप्रबंधक (राइट्स लिमिटेड भिलाई) राकेश श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) हरप्रीत सिंह एवं महाप्रबंधक (सीईटी-सेल भिलाई) सौरभ कुमार राजा थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS यूनियन में फूंट, सीटू अब अकेला, क्या फिर होगी हड़ताल

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा) एवं सचिव (नराकास) भिलाई-दुर्ग सौमिक डे ने प्रस्तुत किया। उन्होंने हाल ही में नराकास, भिलाई-दुर्ग को वर्ष 2023-24 के लिए मध्य क्षेत्र का ‘नराकास राजभाषा सम्मान’ प्रथम पुरस्कार घोषित किये जाने पर बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के महिला-पुरुष कर्मचारी-अधिकारी आइए बैडमिंटन खेलने, मिलेगी ट्रॉफी

उन्होंने इस विशिष्ट एवं गौरवशाली उपलब्धि का श्रेय नराकास बिरादरी के समस्त हिंदी प्रेमियों, संस्थान प्रमुखगण एवं हिंदी अधिकारीगण को देते हुए, उनके प्रति आभार प्रेषित किया और कहा कि नराकास, भिलाई-दुर्ग में हिंदी का ध्वज सर्वदा ऊँचा रहे और इसमें आप सबका योगदान रहे, हम यही आशा करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25: राउरकेला स्टील प्लांट ने VISL भद्रावती को और ISP बर्नपुर ने DSP को हराया

विभाग प्रमुख महाप्रबंधक (जनसम्पर्क, संपर्क एवं प्रशासन) अमूल्य प्रियदर्शी ने कहा कि, भिलाई इस्पात संयंत्र राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति सदैव ही सजग एवं गंभीर है। राष्ट्रीय अभियानों को सफल बनाने हेतु संयंत्र ने हमेशा ही हर संभव प्रयास किए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री, SAIL प्रबंधन कर्मचारियों को कर रहा गुमराह, NJCS महज दिखावटी, चेयरमैन-डायरेक्टर पर केस क्यों नहीं

हिंदी में कार्यव्यवहार को प्रोत्साहन तथा ‘हर घर तिरंगा’ के माध्यम से जन-जन में राष्ट्रीयता की भावना को और भी अधिक सुदृढ़ बनाने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आइए हम अपने देश को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री, SAIL प्रबंधन कर्मचारियों को कर रहा गुमराह, NJCS महज दिखावटी, चेयरमैन-डायरेक्टर पर केस क्यों नहीं

प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेताओं के नाम जानिए

प्रथम-व्याख्याता (शिक्षा विभाग,बीएसपी) केदार नाथ सोनबेर, द्वितीय- लिपिक (बैंक ऑफ बड़ौदा) क्षेत्रीय कार्यालय, दुर्ग सिन्धुजा पाथुरी तथा तृतीय- उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा, बीएसपी) अमृता गंगराडे। प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता-प्रबंधक (वित्त एवं लेखा, बीएसपी) अलंकार समद्दार, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (ब्लास्ट फर्नेस, बीएसपी) किशोर कुमार साव, सीनियर टेक्नीशियन (राजहरा खदान, बीएसपी) संतोष कुमार ठाकुर, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (वायर रॉड मिल, बीएसपी) सुमन हाटी एवं वरिष्ठ अध्यापक (शिक्षा विभाग, बीएसपी) वर्चला शर्मा रहीं।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: सीबीआई ने बिछाया जाल, EPFO के क्षेत्रीय आयुक्त समेत 3 गिरफ्तार, 10 लाख की रिश्वत का मामला

कार्यक्रम में प्रतियोगिता के निर्णायकगण को स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन-राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने दिलाई शपथ, 58 अधिकारियों को दिया मंत्र

The post हर घर तिरंगा पर निबंध लिखने वाले बीएसपी अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला अवॉर्ड, पढ़िए नाम appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button