R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

CMF Phone 1 Price Cut Rs 3000 Flipkart Smartphone Under 15k

CMF Phone 1 खरीदने का विचार कर रहे हैं तो दिसंबर, 2024 में इस फोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। जी हां ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन को 3 हजार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। Phone 1 में 6.67 इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर है। यहां हम आपको CMF Phone 1 पर मिलने वाली डील्स से लेकर ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

CMF Phone 1 Offers & Deals

CMF Phone 1 (6GB RAM/128GB) वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 14,999 रुपये में लिस्टेड है, जबकि 15,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर के मामले में HDFC Bank क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान पर 2 हजार रुपये छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 12,999 रुपये हो जाएगी। यह फोन कुल 3 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर के मामले में पुराना या मौजूदा फोन देकर 8,600 रुपये की छूट मिल सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।

CMF Phone 1 Specifications

CMF Phone 1 में 6.67 इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 पर काम करता है। कैमरा सेटअप के मामले में इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस फोन की लंबाई 164 मिमी, चौड़ाई 77 मिमी, मोटाई 8 मिमी और वजन 197 ग्राम है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

Related Articles

Back to top button