R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

बोकारो टाउनशिप: उन्नत प्रणाली की रासायनिक अर्थिंग परियोजना की सौगात

  • बीएसएल टाउनशिप के लिए उन्नत प्रणाली की रासायनिक अर्थिंग परियोजना का उद्घाटन।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल टाउनशिप (Bokaro Township) के लिए रासायनिक अर्थिंग परियोजना का उद्घाटन अधिशासी निदेशक-प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद के द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP Hospital: आर्थो, मेडिसिन, आंख, ENT, पीडियाट्रिक, चेस्ट, मनोविज्ञान के डॉक्टर बैठेंगे सेक्टर 1 अस्पताल के OPD में

इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार, नगर सेवा विभाग के महा प्रबंधक-प्रभारी (विद्युत) राजुल हरकरनी, महा प्रबंधक (विद्युत) एएन सिंह, उप महाप्रबंधक डीके सिंह, वरीय प्रबंधक आशुतोष कुमार, परियोजना डिवीज़न के उप महाप्रबंधक आरएल मीणा, वरीय प्रबंधक अभिषेक आदित्य तथा अन्य अधिशासी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजनाओं का किया शुभारम्भ, सभी को मकान, 80 हजार तक सब्सिडी

बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) में लगभग 250 से अधिक विद्युत् सबस्टेशन हैं, जहाँ पर 2000 रासायनिक अर्थिंग स्थापित की जाएंगी। बीएसएल में पहली बार उन्नत प्रकार की रासायनिक अर्थिंग प्रतिस्थापित किया जा रहा है। रासायनिक अर्थिंग प्रणाली, विद्युत लाइन और उपकरण के अर्थिंग का बहुत ही प्रभावी तरीका है क्योंकि यह चालकता को बढ़ाता है और विद्युत प्रणालियों के लिए लंबे समय तक चलने वाली सुरक्षा प्रदान करता है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट लाया SAIL में नई पॉलिसी, ट्रेड बदलने का मौका, कमाई भी

रासायनिक अर्थिंग प्रणाली कम रखरखाव में स्थिर और लंबे समय तक काम करने वाला , अत्यधिक टिकाऊ, जंग रोधी प्रकृति, के साथ पर्यावरण के लिए भी अनुकूल होता है।

ये खबर भी पढ़ें: UPSC Mains Result 2024: लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, पढ़िए डिटेल

The post बोकारो टाउनशिप: उन्नत प्रणाली की रासायनिक अर्थिंग परियोजना की सौगात appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button