भिलाई इस्पात संयंत्र में पहली बार ‘एचआर एनालिटिक्स’ पर वर्कशॉप, जुटे सेल के 34 अफसर
- बीएमडीसी में ‘एचआर एनालिटिक्स’ पर दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
- सत्र की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (एचआर) पवन कुमार ने की। सीजीएम (एचआर) संदीप माथुर, रविशंकर और समीर गुप्ता भी उपस्थित थे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) के बीएमडीसी में 11 से 12 दिसंबर 2024 तक ‘नेक्स्ट जेन एचआर मास्टरी: एचआर के लिए एनालिटिक्स, एआई और जेनरेटिव एआई का लाभ उठाना’ शीर्षक पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: EX BSP OA पहुंचा रिवाइवल अस्पताल, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर बात, टेस्ट ट्यूब बेबी के लिए SAIL Mediclaim Scheme से कैशलेस सुविधा
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एटीआईवीआईटीटीआई (ATIVITTI) टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र में पहली बार इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें सेल के 34 अधिकारियों ने भाग लिया।
ये खबर भी पढ़ें: *बीएसपी वर्कर्स यूनियन: लीव कांबिनेशन की बाध्यता हटाएं, HRIS का मिला ये आदेश, मुर्गा चौक ओवर ब्रिज होगा चालू *
इसका उद्देश्य सेल के एचआर अधिकारियों को एचआर डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और जेनरेटिव एआई में उन्नत ज्ञान और व्यावहारिक कौशल से अवगत करना था।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 8 से बड़ी खबर, रिफ्रैक्टरी लाइनिंग का डीआइसी ने किया उद्घाटन
साथ ही पारंपरिक मानव संसाधन प्रथाओं और नवीन एआई अनुप्रयोगों के बीच के अंतर को कम करना है, जिससे प्रतिभागियों को अपनी भूमिकाओं में दक्ष और सूचित निर्णय लेने में सक्षम बनाया जा सके। इस कार्यशाला में एचआर कार्यों को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें: UPSC Mains Result 2024: लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, पढ़िए डिटेल
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (एचआर) पवन कुमार ने की। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) संदीप माथुर, मुख्य महाप्रबंधक (एएंडडी) रविशंकर और मुख्य महाप्रबंधक (सीएंडआईटी) समीर गुप्ता भी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट लाया SAIL में नई पॉलिसी, ट्रेड बदलने का मौका, कमाई भी
कार्यशाला में प्रतिभागियों को एचआर डैशबोर्ड बनाने और एचआर से संबंधित निर्णय और पहल करने के लिए विश्लेषणात्मक एआई उपकरणों का उपयोग करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन और समन्वयन बीएमडीसी टीम द्वारा किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजनाओं का किया शुभारम्भ, सभी को मकान, 80 हजार तक सब्सिडी
उपस्थित अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों ने एचआर कार्यों में एआई का लाभ उठाने के महत्व पर जोर दिया और प्रतिभागियों को अपने संबंधित क्षेत्रों में दक्षता बढ़ाने और बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए, यहाँ अर्जित सीख को व्यवहारिक रूप से लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया।
‘एचआर एनालिटिक्स’ कार्यशाला का समापन कार्यपालक निदेशक (एचआर) पवन कुमार और मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एल एंड डी, बीई) निशा सोनी की उपस्थिति में हुआ। इन्होने एआई संचालित विचार प्रस्तुत करने के लिए सभी प्रतिभागियों की सराहना की।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP Hospital: आर्थो, मेडिसिन, आंख, ENT, पीडियाट्रिक, चेस्ट, मनोविज्ञान के डॉक्टर बैठेंगे सेक्टर 1 अस्पताल के OPD में
The post भिलाई इस्पात संयंत्र में पहली बार ‘एचआर एनालिटिक्स’ पर वर्कशॉप, जुटे सेल के 34 अफसर appeared first on Suchnaji.