R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Huawei FreeBuds SE 3 price 199 yuan launched with bluetooth 5.4 IP54 rating 42 hours battery features more

Huawei FreeBuds SE 3 ईयरबड्स कंपनी ने लॉन्च करके मार्केट को चौंका सा दिया है। कयास लगाया जा रहा था कि कंपनी इन्हें अगले साल लॉन्च करेगी लेकिन अब ये मार्केट में पेश कर दिए गए हैं। FreeBuds SE 3 ईयरबड्स को कंपनी ने डुअल टोन फिनिश में लॉन्च किया है। इनमें ग्लॉसी बड्स मैटे हैंडल के साथ आए हैं जो कि व्हाइट, ब्लैक जैसे ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे। ईयरबड्स में कंपनी ने Bluetooth 5.4 की कनेक्टिविटी दी है। ये 42 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं। डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए इन्हें IP54 रेट किया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।  
 

Huawei FreeBuds SE 3 price

Huawei FreeBuds SE 3 की कीमत यूं तो 199 युआन बताई गई है लेकिन इंट्रोडक्ट्री तौर पर इन्हें 179 युआन (लगभग 2083 रुपये) में खरीदा जा सकता है। खरीद के लिए ये कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे। 
 

Huawei FreeBuds SE 3 specifications

Huawei FreeBuds SE 3 को कंपनी ने स्लीक और कॉम्पेक्ट डिजाइन में पेश किया है। इसमें लैदर जैसा टेक्स्चर मिलता है। चार्जिंग केस को स्ट्रीमर गोल्ड और इंटरस्टैलर ब्लैक में खरीदा जा सकता है। ईयरबड्स को कंपनी ने डुअल टोन फिनिश में लॉन्च किया है। इनमें ग्लॉसी बड्स मैटे हैंडल के साथ आए हैं जो कि व्हाइट, ब्लैक कलर्स में से चुने जा सकते हैं। इनमें 10mm के डाइनेमिक ड्राइवर मिलते हैं जो कि 20Hz से लेकर 20kHz तक की फ्रिक्वेंसी रेंज देते हैं। कंपनी का दावा है कि ये क्लियर और स्टेबल ऑडियो दे सकते हैं। 

प्रत्येक ईयरबड का वजन 3.8 ग्राम है। बैटरी की बात करें तो चार्जिंग केस के साथ इनमें 42 घंटे तक का बैटरी बैकअप होने का दावा कंपनी किया है। 10 मिनट के चार्ज में ये 3 घंटे तक चल सकते हैं। फुल चार्ज होने में इन्हें 60 मिनट का समय लगता है। ईयरबड्स की बैटरी 41mAh की बै जबकि चार्जिंग केस की बैटरी 510mAh की है। 

कंपनी ने इनमें फिजिकल बटन भी दिए हैं जिससे मेन्युएल पेअरिंग भी की जा सकती है। इनमें टच सेंसर भी लगे हैं जिन पर डबल टैप से म्यूजिक प्ले या पॉज जैसे कंट्रोल मिल जाते हैं। ईयरबड्स में कंपनी ने Bluetooth 5.4 की कनेक्टिविटी दी है। डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए इन्हें IP54 रेट किया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button