Redmi Note 14 4G and Note 14 Pro 4G with 5500mah battery 8GB ram renders specifications leaks
Redmi Note 14 सीरीज के कथति अपकमिंग मॉडल्स Redmi Note 14 4G और Redmi Note 14 4G Pro के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Note 14 4G वनिला भी इसके 5G वर्जन वाले कलर्स जैसे- ब्लू, ग्रीन और पर्पल में लॉन्च होगा। Redmi Note 14 4G फोन में MediaTek Helio G99 Ultra चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन में 6GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ शुरुआती वेरिएंट आ सकता है। वहीं, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भी यहां शामिल किया जाएगा।
Redmi Note 14 4G में 120Hz रिफ्रेश रेट होगा और डिस्प्ले पर Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। फोन में 108MP का रियर मेन सेंसर मिल सकता है। इसमें 5500mAh की विशाल बैटरी होगी, साथ में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Redmi Note 14 Pro 4G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन ब्लैक, ब्लू और पर्पल में आ सकता है। इसमें MediaTek Helio G100-Ultra SoC होगा। फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज होगी। Note 14 Pro 4G फोन में रियर में 200MP का कैमरा होगा जो कि इसका मेन सेंसर होगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन में 5500mAh की बैटरी होगी। लेकिन यहां पर ज्यादा फास्ट चार्जिंग क्षमता होगी जो कि 45W की बताई गई है। इस फोन में Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन डिस्प्ले पर दिया जा सकता है। हालांकि इन मॉडल्स के लॉन्च के बारे में अभी कंपनी की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है।