R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Poco X7 and X7 Pro color variants leaked with design specifications

शाओमी का इंडिपेंडेंट ब्रैंड पोको (Poco) अपनी नई स्‍मार्टफोन सीरीज Poco X7 को लॉन्‍च करने की तैयारी में है। कहा जाता है कि कंपनी दो मॉडल Poco X7 और X7 Pro को लॉन्‍च करेगी। दोनों फोन्‍स से जुड़े कई लीक्‍स अबतक सामने आए हैं। हालांकि कंपनी ने कोई भी ऑफ‍िशियल जानकारी शेयर नहीं की है। 91मोबाइल्‍स ने दोनों फोन्‍स के रेंडर लीक हैं। इससे फोन्‍स के प्रमुख डिजाइन का पता चलता है। रिपोर्टों के अनुसार, Poco X7 का डिजाइन Redmi Note 14 Pro से मिलता-जुलता है, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्‍च किया गया है। 

रिपोर्ट के अनुसार, Poco X7 को तीन कलर ऑप्‍शंस- ग्रीन, सिल्‍वर और दो टोन वाले ब्‍लैक और येलो में लाया जाएगा। 

वहीं, Poco X7 Pro का डिजाइन बदला हुआ होगा। इसके बैक में आयताकार कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। जैसाकि लीक इमेजेस में दिखता है, पोको एक्‍स7 प्रो का डुअल टोन कलर कॉम्बिनेशन ज्‍यादा बेहतर है और कैमरा मॉड्यूल को बाकी फोन से अलग प्रस्‍तुत करता है। लीक रेंडर से पता चलता है कि ‘पोको X7 Pro’ को ब्‍लैक, ग्रीन और ब्‍लैक-येलो कॉम्बिनेशन में लाया जाएगा। 

इन फोन्‍स के हार्डवेयर के बारे में अभी ज्‍यादा जानकारी नहीं है। ऐसी अफवाहें हैं कि ‘पोको एक्‍स7′ के ज्‍यादा स्‍पेसिफ‍िकेशंस Redmi Note 14 सीरीज से मिलते-जुलते हो सकते हैं। यानी अंदरूनी कॉम्‍पोनेंट्स और प्रोसेसर के लेवल पर ये फोन रेडमी नोट 14 सीरीज वाले ही होंगे।  

ऐसी भी चर्चाएं हैं X7 सीरीज में कंपनी Poco X7 Neo नाम से तीसरा मॉडल ला सकती है। एक हालिया गीकबेंच लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह देखा जाना बाकी है कि X7 Neo, पोको के बाकी दोनों मॉडल्‍स के साथ लॉन्‍च होगा या फ‍िर बाद में आएगा। 

अगर X7 Neo बाद में लॉन्‍च होता है, तब भी यह अनुमान तो लगाया ही जा सकता है कि उसके फीचर और स्‍पेक्‍स Redmi Note 14 Pro Plus मॉडल से मिलते-जुलते हो सकते हैं। इन लीक्‍स और रेंडर्स पर अभी तक पोको ने कुछ नहीं कहा है। एक्‍स सीरीज को भारत में भी पेश किया जाएगा।
 

Related Articles

Back to top button