Poco X7 and X7 Pro color variants leaked with design specifications
रिपोर्ट के अनुसार, Poco X7 को तीन कलर ऑप्शंस- ग्रीन, सिल्वर और दो टोन वाले ब्लैक और येलो में लाया जाएगा।
वहीं, Poco X7 Pro का डिजाइन बदला हुआ होगा। इसके बैक में आयताकार कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। जैसाकि लीक इमेजेस में दिखता है, पोको एक्स7 प्रो का डुअल टोन कलर कॉम्बिनेशन ज्यादा बेहतर है और कैमरा मॉड्यूल को बाकी फोन से अलग प्रस्तुत करता है। लीक रेंडर से पता चलता है कि ‘पोको X7 Pro’ को ब्लैक, ग्रीन और ब्लैक-येलो कॉम्बिनेशन में लाया जाएगा।
इन फोन्स के हार्डवेयर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसी अफवाहें हैं कि ‘पोको एक्स7′ के ज्यादा स्पेसिफिकेशंस Redmi Note 14 सीरीज से मिलते-जुलते हो सकते हैं। यानी अंदरूनी कॉम्पोनेंट्स और प्रोसेसर के लेवल पर ये फोन रेडमी नोट 14 सीरीज वाले ही होंगे।
ऐसी भी चर्चाएं हैं X7 सीरीज में कंपनी Poco X7 Neo नाम से तीसरा मॉडल ला सकती है। एक हालिया गीकबेंच लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह देखा जाना बाकी है कि X7 Neo, पोको के बाकी दोनों मॉडल्स के साथ लॉन्च होगा या फिर बाद में आएगा।
अगर X7 Neo बाद में लॉन्च होता है, तब भी यह अनुमान तो लगाया ही जा सकता है कि उसके फीचर और स्पेक्स Redmi Note 14 Pro Plus मॉडल से मिलते-जुलते हो सकते हैं। इन लीक्स और रेंडर्स पर अभी तक पोको ने कुछ नहीं कहा है। एक्स सीरीज को भारत में भी पेश किया जाएगा।