R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Realme 14 Pro plus expected 80W fast charging Will be launched very soon

Realme 14x 5G : रियलमी का नया स्‍मार्टफोन Realme 14x 5G भारत में 18 दिसंबर को लॉन्‍च होने जा रहा है। कहा जाता है कि कंपनी चीन समेत कई मार्केट्स के लिए Realme 14 Pro पर भी काम कर रही है। कुछ वक्‍त पहले Realme 14 Pro सीरीज का एक फोन चीन के 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी देखा गया था। अब कथित Realme 14 Pro को 3Cs के डेटाबेस में भी देखा गया है। इससे फोन की फास्‍ट चार्जिंग खूबियों का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो  Realme 14 Pro और 14 Pro+ इस महीने के आखिर या जनवरी की शुरुआत में चीन में लॉन्‍च हो सकते हैं। 

गिजमोचाइना के अनुसार, इन फोन्‍स से जुड़े जो स्‍क्रीनशॉट सामने आए हैं। उनमें एक डिवाइस का मॉडल नंबर चीनी मार्केट के लिए RMX5050 है। इसे 3C सर्टिफ‍िकेशन से मंजूरी मिल गई है। फोन को 80 वॉट के फास्‍ट चार्जर के साथ देखा गया है। ऐसा अनुमान है कि यह Realme 14 Pro+ डिवाइस है। 

वहीं, जो डिवाइस चीन में मॉडल नंबर RMX5050 के साथ स्‍पॉट हुई थी, उसका ग्‍लोबल वर्जन RMX5051 मॉडल नंबर के साथ सामने आया है। इसके अलावा 3C सर्टिफ‍िकेशन पर दिखा मॉडल नंबर RMX5055 वाला फोन Realme 14 Pro हो सकता है। सर्टिफ‍िकेशन से पता चलता है कि यह डिवाइस 45 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यानी Realme 14 Pro और 14 Pro+ में क्रमश: 45 और 80 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग होगी। 

Realme ने इस बात की पुष्टि पहले ही कर दी है कि Realme 14 Pro+ को Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट और 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन लीक के मुताबिक फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 1/1.56-inch कैमरा सेंसर साइज के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और Sony IMX882 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा, जो 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा। 

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। टिप्स्टर ने इसके अलावा ये भी जानकारी दी है कि Realme 14 Pro+ में ओएलईडी  पैनल  क्वॉड कर्व डिजाइन के साथ आएगा। लीक्स के मुताबिक फोन में प्लास्टिक मिडिल फ्रेम होगा। हालांकि फोन में कितनी कैपेसिटी की बैटरी होगी, इस बारे में और कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button