R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

हड़ताल में शामिल कर्मचारियों की सुविधा वापस लेने पर भड़की संयुक्त यूनियन, सेफ्टी-क्वालिटी सर्किल से काटे गए कर्मियों का नाम जोड़े प्रबंधन

  • यूनियन ने जल्द से जल्द क्वालिटी सर्किल एवं सेफ्टी सर्कल से काटे गए कर्मचारियों का नाम जोड़ने की मांग रखी है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई की संयुक्त ट्रेड यूनियन (Joint Trade Union of Bhilai) ने कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) के नाम का ज्ञापन सौंप कर 28 अक्टूबर की हड़ताल में शामिल कर्मचारियों का नाम सेफ्टी एंड क्वालिटी सर्कल से काटने का विरोध किया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी उतरे बैडमिंटन कोर्ट पर, महिलाओं का दबदबा, पढ़िए रिजल्ट

इसे बदले की कार्रवाई बताते हुए इन कर्मचारियों का नाम जल्द से जल्द सेफ्टी एवं क्वालिटी सर्किल टीम में जोड़ने की मांग की है। संयुक्त यूनियन ने भविष्य में इस तरह के किसी भी दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई से भिलाई में अशांति निर्मित होने की चेतावनी दी है।

ये खबर भी पढ़ें: Digital Arrest Fraud: डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी रोकने 6.69 लाख सिम कार्ड, 1,32,000 IMEI ब्लॉक

संयुक्त यूनियन के संयोजक वंश बहादुर सिंह ने बताया कि इंटक, बीएमएस, एटक, एचएमएस, सीटू, एक्टू, लोईमू एवं स्टील वर्कर्स यूनियन ने संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) के नाम का ज्ञापन आईआर विभाग के महाप्रबंधक जेएन ठाकुर को सौंपा।

ये खबर भी पढ़ें: हर घर तिरंगा पर निबंध लिखने वाले बीएसपी अधिकारियों – कर्मचारियों को मिला अवॉर्ड, पढ़िए नाम

यूनियन ने सेफ्टी सर्कल एंड क्वालिटी सर्कल टीम (Quality Circle and Safety Circle Team) से हड़ताल में शामिल कर्मचारियों का नाम काटे जाने को बदले की कार्रवाई बताते हुए इनका नाम जल्द जोड़ने की मांग की एवं प्रबंधन के निर्णय से भिलाई इस्पात संयंत्र को होने वाले नुकसान की चेतावनी दीl

ये खबर भी पढ़ें: EX BSP OA पहुंचा रिवाइवल अस्पताल, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर बात, टेस्ट ट्यूब बेबी के लिए SAIL Mediclaim Scheme से कैशलेस सुविधा

अपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्ण हड़ताल करना वैधानिक अधिकार है

ज्ञापन में संयुक्त यूनियन ने कहा कि 28 अक्टूबर 2024 को पूरे सेल में कर्मचारियों ने वेज रिवीजन सहित अन्य जायज मांगों को लेकर हड़ताल किया। इसी कड़ी में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी भी यूनियन के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें: *बीएसपी वर्कर्स यूनियन: लीव कांबिनेशन की बाध्यता हटाएं, HRIS का मिला ये आदेश, मुर्गा चौक ओवर ब्रिज होगा चालू *

अपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल करना कर्मचारियों का वैधानिक अधिकार है। भिलाई में संयुक्त ट्रेड यूनियन के परिपक्व नेतृत्व के कारण हड़ताल शांतिपूर्ण रहा यूनियन भी प्रबंधन से इसी तरह की परिपक्वतापूर्ण व्यवहार करने की अपेक्षा रख रहा था। लेकिन जिस तरह से हड़ताल में शामिल कर्मचारियों का नाम सेफ्टी एवं क्वालिटी सर्किल टीम से काटा गया है। यह गलत है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 8 से बड़ी खबर, रिफ्रैक्टरी लाइनिंग का डीआइसी ने किया उद्घाटन

यह बदले की कार्रवाई है, ऐसे निर्णय से भिलाई में अशांति निर्मित होगी

संयुक्त यूनियन ने कहा कि प्रबंधन का यह कदम हड़ताल में शामिल कर्मचारियों के साथ बदले की कार्रवाई है। प्रबंधन का यह कदम वैधानिक रूप से गलत तो है ही, भिलाई की कार्यसंस्कृति पर बुरा प्रभाव डालने वाला कदम है। प्रबंधन के इस निर्णय से कर्मचारियों एवं प्रबंधन के बीच तनाव बढ़ेगा जिससे भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) में अशांति निर्मित होगी।

ये खबर भी पढ़ें: UPSC Mains Result 2024: लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, पढ़िए डिटेल

सेफ्टी एवं क्वालिटी सर्किल टीम में शामिल होना योग्यता पर निर्भर है या प्रबंधन की दया पर

संयुक्त यूनियन ने कहा कि अभी तक यह माना जा रहा था कि क्वालिटी सर्किल एवं सेफ्टी सर्कल में टीम में कर्मचारी अपनी इनोवेटिव सोच के कारण शामिल होते हैं। क्वालिटी एवं सेफ्टी सर्किल से संयंत्र को लाभ होता है एवं राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयंत्र की छवि भी अच्छी होती है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट लाया SAIL में नई पॉलिसी, ट्रेड बदलने का मौका, कमाई भी

लेकिन प्रबंधन के इस कदम से कर्मचारियों में संदेश जा रहा है कि कर्मचारी अपनी इनोवेटिव सोच एवं सेफ्टी के प्रति सजगता व जागरूकता के कारण क्वालिटी सर्किल या सेफ्टी सर्कल में शामिल नहीं हो रहे हैं, बल्कि वह प्रबंधन की दया पर टीम में रखे जा रहे हैं। प्रबंधन के इस कदम से टीम में शामिल सदस्यों की छवि खराब हो रही है एवं विभागीय कर्मचारियों में गलत धारणा बन रही है।

ये खबर भी पढ़ें: मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजनाओं का किया शुभारम्भ, सभी को मकान, 80 हजार तक सब्सिडी

भिलाई इस्पात संयंत्र को होगा नुकसान

संयुक्त यूनियन ने कहा कि प्रबंधन के इस निर्णय से जहां प्रबंधन की साख कर्मचारी में गिरी है। वहीं, भिलाई इस्पात संयंत्र को भी इनोवेटिव सोच रखने वाले कर्मचारियों से वंचित होना पड़ रहा है। इससे भिलाई इस्पात संयंत्र को नुकसान होगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP Hospital: आर्थो, मेडिसिन, आंख, ENT, पीडियाट्रिक, चेस्ट, मनोविज्ञान के डॉक्टर बैठेंगे सेक्टर 1 अस्पताल के OPD में

यूनियन ने जल्द से जल्द क्वालिटी सर्किल एवं सेफ्टी सर्कल (Quality Circle and Safety Circle) से काटे गए कर्मचारियों का नाम जोड़ने की मांग रखी है। कहा कि आगे भी कर्मचारियों के साथ किसी भी तरह का की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई न की जाए ताकि यूनियन एवं प्रबंधन के बीच में तनाव की स्थिति निर्मित ना हो।

ये खबर भी पढ़ें: आवागमन की सुविधा हेतु संयंत्र द्वारा मरोदा गेट पर किया जा रहा पार्किंग स्थल का निर्माण

इन नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपे वालों में इंटक से वंश बहादुर सिंह, पूरन वर्मा, बीएमएस से वशिष्ठ वर्मा, आईपी मिश्रा, सीटू से जगन्नाथ त्रिवेदी, अशोक खातरकर, एचएमएस से प्रमोद मिश्रा, हरिराम यादव, एटक से विनय मिश्रा, एक्टू से जेएल कुर्रे, लोईमू से सुरेंद्र मोहंती, स्टील वर्कर्स यूनियन से संजय गुप्ता शामिल थे। आईआर विभाग के सहायक महाप्रबंधक रोहित हरित उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: 2014 से पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों का उच्च पेंशन का खेल लगभग खत्म

The post हड़ताल में शामिल कर्मचारियों की सुविधा वापस लेने पर भड़की संयुक्त यूनियन, सेफ्टी-क्वालिटी सर्किल से काटे गए कर्मियों का नाम जोड़े प्रबंधन appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button