R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

Hyundai to Launch Creta EV in Bharat Mobility Expo, Company Planning Big Investment in EV Segment

दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai की SUV Creta की बड़ी संख्या में बिक्री हुई है। कंपनी ने हाल ही में बताया था कि क्रेटा इलेक्ट्रिक को अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले Bharat Mobility Expo में लॉन्च किया जाएगा। इसकी मैन्युफैक्चरिंग दिसंबर के अंत तक शुरू की जा सकती है। 

क्रेटा इलेक्ट्रिक को Bharat Mobility Expo के सामान्य लोगों के लिए खुलने के पहले दिन 17 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इसके डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। EV होने के कारण इसके फ्रंट में क्लोज्ड ग्रिल और बेहतर एफिशिएंसी के लिए 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। पिछले कुछ महीनों में क्रेटा इलेक्ट्रिक के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसके रियर बंपर में बदलाव किया जा सकता है। इसमें LED हेडलैम्प दिए जा सकते हैं। क्रेटा इलेक्ट्रिक का स्टीरियरिंग थ्री-स्पोक होगा। इसमें 10.25 इंच डुअल-स्क्रीन सेटअप हो सकता है, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। 

भारत में EV के मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए Hyundai ने बड़ा इनवेस्टमेंट करने की योजना बनाई है। हाल ही में कंपनी की स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग भी हुई थी. देश के ऑटोमोबाइल मार्केट में Maruti Suzuki के बाद Hyundai का दूसरा स्थान है। EV के सेगमेंट में Tata Motors और Mahindra & Mahindra ने काफी इनवेस्टमेंट किया है। इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। ह्यंडई की इस मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए लगभग 2.4 अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करने की योजना है। कंपनी की अगले वर्ष अपना दूसरा प्लांट भी शुरू करने की तैयारी है। इससे ह्यंडई को EV और अन्य व्हीकल्स की डिमांड को पूरा करने में सहायता मिलेगी। कंपनी की योजना EV के महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स  के लिए लोकल सप्लाई चेन बनाने की भी है। 

ह्यंडई की देश में चार EV लॉन्च करने की योजना है। हाल ही में Creta की सेल्स 10 लाख यूनिट्स को पार कर गई थी। देश में कंपनी की इस पहली SUV को लगभग नौ वर्ष पहले लॉन्च किया गया था। इस सेगमेंट में बहुत से मॉडल लॉन्च होने के बावजूद क्रेटा को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले कुछ वर्षों में EV की बिक्री तेजी से बढ़ी है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Demand, Manufacturing, Battery, Market, Range, Infotainment, Hyundai, Factory, South Korea, EV, Tata Motors, Creta, Government, Investment

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button