OnePlus 13R Spotted on Geekbench ahead of Launch Know expected Specifications
OnePlus का नया फोन आया गीकबेंच पर नजर
OnePlus का आगामी फोन CPH2691 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर नजर आया है, जो कि OnePlus 13R का भारतीय वेरिएंट हो सकता है। इससे पहले यह स्मार्टफोन समान मॉडल नंबर के साथ BIS सर्टिफिकेशन पर नजर आया था। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन ने सिंगल कोर में 2,189 स्कोर और मल्टी-कोर में 6,613 स्कोर हासिल किया है।
OnePlus 13R Specifications (Expected)
OnePlus 13R के स्पेसिफिकेशंस पहले ही सामने आ चुके हैं, जिसका खुलासा 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट से हुआ था। OnePlus 13R में 6.78 इंच की 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 2780×1264 पिक्सल होगा। आगामी फोन में Adreno 750 GPU के साथ ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन में 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। वहीं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। आगामी वनप्लस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। फोन Nebula Noir और Astral Trail कलर्स में पेश किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।