R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

Ola warns its Workers for misusing Work from Home Policy

ऐप के जरिए कैब सर्विस उपलब्ध कराने वाली Ola की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर यूनिट Ola Electric को पिछले कुछ महीनों से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। Ola ने अपने कामकाज को बेहतर बनाने की कोशिशें शुरू की हैं। कंपनी ने कम अटेंडेंस वाले वर्कर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। 

Ola के CEO, Bhavish Aggarwal ने वर्कर्स को भेजी एक ईमेल में कहा है, “हमारे अटेंडेंस के डेटा में बहुत से लोगों की कम अटेंडेंस को देखने पर झटका लगा है।” उन्होंने बताया है कि अगले सप्ताह से कंपनी अटेंडेंस को लेकर कड़े मापदंड लागू करेगी। Aggarwal ने कहा कि वर्क-फ्रॉम-होम पॉलिसी (WFH) का बहुत से वर्कर्स का गलत फायदा उठा रहे हैं। Aggarwal का कहना है कि वर्क-फ्रॉम-होम का इस्तेमाल वास्तविक जरूरत होने पर ही किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के इस तरह के व्यवहार से अनुशासित और मेहनती सहकर्मियों की कोशिशों पर असर पड़ता है। 

WFH से जुड़ी पॉलिसी का गलत इस्तेमाल करने वाले वर्कर्स को चेतावनी देते हुए Aggarwal ने कहा, “स्वतंत्रता का अभी तक गलत इस्तेमाल करने वाले वर्कर्स से HR बात करेगा।” Ola Electric की नवंबर में बिक्री लगभग 33 प्रतिशत घटी है। वाहन पोर्टल के डेटा के अनुसार, पिछले महीने कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के रजिस्ट्रेशंस 27,746 यूनिट्स के हैं। कंपनी की बिक्री में यह महीना-दर-महीना आधार पर लगभग 33 प्रतिशत की गिरावट है। इस महीने की शुरुआत में सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने कंज्यूमर्स के अधिकारों के कथित उल्लंघन और अनुचित कारोबारी तरीकों पर ओला इलेक्ट्रिक को दिए गए नोटिस को लेकर अतिरिक्त दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा था। 

पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। अक्टूबर की शुरुआत में CCPA ने कंपनी को  कंज्यूमर्स के अधिकारों के कथित उल्लंघन, भ्रामक विज्ञापनों और अनुचित कारोबारी तरीकों को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया था।  ओला इलेक्ट्रिक की स्टोर्स का नेटवर्क चार गुना बढ़ाने की योजना है। कंपनी के पास लगभग 800 स्टोर्स हैं। इनकी संख्या को इस महीने बढ़ाकर लगभग 4,000 किया जाएगा। कंपनी के स्टोर्स पर सर्विस की सुविधा भी दी जाती है। हाल ही में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के पोर्टफोलियो का भी एक्सपैंशन किया था। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Manufacturing, Range, Battery, Market, Demand, Speed, Workers, Policy, Warning, CEO, Ola Electric, Sales, WFH, Prices

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button