किसानों के सशक्तिकरण के लिए सुशासन सप्ताह में सम्मेलन का आयोजन
मुख्यमंत्री के पाती पाकर किसान हुए गदगद
किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक से अवगत कराया गया
किसान मेला में विधायक चन्द्राकर भी सम्मलित हुए
जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान की नारा को बुलंद कर उन्नतशील किसानों का किया सम्मान
दुर्ग। राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर जिले के विकासखण्डों में आज किसान मेला का आयोजन किया गया। विकासखण्ड मुख्यालय धमधा एवं पाटन के साथ ही दुर्ग विकासखण्ड के ग्राम कातरों में किसान मेला आयोजित की गई। यहां पर क्षेत्रीय विधायक श्री ललित चन्द्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
राज्य सरकार की किसान हितैषी नीति/ योजनाओं और उपलब्धियों को जनसामान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किसान सम्मेलन में कृषक उन्नति योजना के लाभान्वित किसानों और प्रगतिशील किसानों का सम्मान किया गया। इस दौरान कृषि एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं से जुड़ कर कृषि के उन्नत तकनीक अपनाने किसानों को प्रोत्साहित किये। साथ ही लाभान्वित होने जागरूक किये।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री ललित चन्द्राकर ने जय जवान जय किसान की नारा के साथ प्रधानमंत्री जी द्वारा इसमें जोड़े गये जय अनुसंधान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। अन्नदाता किसानों के सम्मान के लिए आज यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। राज्य और केंद्र की सरकार किसान हित में लगातार काम कर रही है। किसानों के लिए समर्पित प्रदेश सरकार देश में सबसे अधिक दाम पर उनके उपज खरीद रही है। आज किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। सरकार द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। जैविक खेती से उत्पादन में बढ़ोत्तरी होती है। यहां कि जमीन फल फूल की खेती के लिए भी अनुकूल है। प्रदेश सरकार किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में ड्रोन खेती के लिए वरदान साबित होगी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर कर रही है। समर्थन मूल्य और आदान सहायता मिलाकर किसानों को प्रति क्विंटल धान का मूल्य 3100 प्रदान करने जा रही है। विगत वर्ष सरकार ने 145 लाख मेट्रिक टन धान की रिकार्ड खरीदी की थी। इस साल खरीफ फसल के बेहतर उत्पादन के कारण 160 लाख मेट्रिक टन धान की खरीदी का अनुमान है। विधयाक श्री चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के किसानों के नाम पाती को पड़ कर सुनाया।
मुख्य अतिथि विधायक श्री चन्द्राकर ने सम्मेलन में उन्नतशील कृषकों को शॉल, श्रीफल भेंट व पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने करकमलों से कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन एवं सीसीबी के हितग्राही किसानों को मृदा कार्ड, आईस बाक्स, जॉल एवं ऋण स्वीकृति पत्रक प्रदान किया। उन्नतशील कृषक गंगदेव, कमलनारायण, सजल चन्द्राकर, मेघराज मांडरिया, खोरबहरा पटेल, मुरारी साहू, राजेन्द्र साहू, लक्ष्मण निषाद और अश्वनी सरपे ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री के पाती मिलने पर खुश होकर विष्णु सरकार को धन्यवाद दिए।
इस अवसर पर एसडीएम श्री एच.सी. मिरी, उपसंचालक कृषि श्री संदीप भोई, उप संचालक मत्स्य सुश्री सीमा चंद्रवंशी, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता, सीसीबी के श्री हृदेश शर्मा तथा जनपद एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी और बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।
दुर्ग। जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की 186वीं डीएलसीसी/डीएलआरसी की बैठक 21 दिसम्बर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग दुबे द्वारा की गई। बैठक के प्रारंभ में बैंको की साख जमा अनुपात (सीडी रेटियो) पर चर्चा हुई। जिन बैंकों का साख जमा अनुपात कम हैं, उन बैंकों को अगले तिमाही बैठक तक सुधार करने को कहा गया।
बैठक में सीईओ श्री बजरंग दुबे ने सभी बैंकर्स को शासन के मंशानुरूप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों का नामांकन कर दिए गए लक्ष्य को पूरा करने निर्देशित किया गया। उन्होंने बैंकवार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति योजना के क्लेम से संबंधित लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने को कहा। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा तिमाही की लक्ष्य प्राप्ति की जानकारी दी गई और सभी बैंकों को अंत्यावसायी अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण करने निर्देशित किया गया। पीएम विश्वकर्मा अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को समय पर ऋण उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया। साथ ही प्राथमिकता के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण प्रदान करने को कहा। इस दौरान बैंक एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
पाटन विधानसभा में विद्युत विस्तारीकरण के लिए 3.97 लाख रूपए स्वीकृत
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए पाटन विधानसभा के एक कार्य के लिए 3 लाख 97 हजार 732 रूपए स्वीकृत किया गया है। जिला प्रभारी मंत्री, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद कुम्हारी द्वारा की जाएगी। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी वार्ड क्रमांक 3 गणेश चौक से केडिया मार्ग महामाया पारा कुम्हारी में विद्युत विस्तारीकरण कार्य के लिए 3 लाख 97 हजार 732 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
अहिवारा विधानसभा में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 14.09 लाख रूपए स्वीकृत
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए अहिवारा विधानसभा के दो कार्य के लिए 14 लाख 09 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है। विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ाद्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा द्वारा की जाएगी। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी ग्राम पंचायत नारधा में सीसी रोड निर्माण कार्य (पाण्डेय ब्यारा से कोष्टा तालाब तक) के लिए 6 लाख 98 हजार रूपए एवं ग्राम पंचायत नारधा में सीसी रोड निर्माण कार्य (लखन वर्मा घर से कोटवार घर तक) के लिए 7 लाख 11 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में संचालित आचार्य विनोबा भावे शिक्षक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के 05 शिक्षकों को माह नवंबर के लिए पोस्ट ऑफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विनोबा ऐप के माध्यम से हर महीने जिले के नवाचारी शिक्षकों को “पोस्ट ऑफ द मंथ” और विभिन्न कौशल संवर्धन पहल में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाता है। इसके अलावा बोलेगा बचपन, टॉप 3 क्लस्टर और उत्कृष्ट दुर्ग कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों का भी सम्मान किया जाता है। इसी क्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री बजरंग दुबे ने पाटन ब्लॉक के सुशील कुमार सूर्यवंशी और सृष्टि तिवारी, धमधा ब्लॉक की प्रीति गेण्ड्रे और जितेंद्र कुमार, दुर्ग ब्लॉक की उषा शर्मा को सम्मानित किया। उन्होंने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा, विनोबा नोडल डॉ. पुष्पा पुरुषोत्तमन, ए.पी.सी विवेक शर्मा, ओपन लिंक्स फाउंडेशन से प्रोजेक्ट ऑफिसर प्राची तुमसरे उपस्थित थे।