भिलाई स्टील प्लांट: पर्यावरण जागरुकता का मंत्र, “क्वेस्ट-ऑन” और EMD में ये इवेंट
- BSP में पर्यावरण जागरूकता माह के तहत EMD ने पर्यावरण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) की पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्ध, ऊर्जा प्रबंधन विभाग (ईएमडी) द्वारा पर्यावरण जागरूकता माह-2024 के तहत पर्यावरण केंद्रित कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की गई।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर शहरों को जोड़ने नई विमान सेवा 19 दिसंबर से, किराया 999 रुपए
कई सप्ताह तक चलने वाली इन पहलों में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया और पर्यावरण जागरूकता के लिए एक सामूहिक दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया।
बीएसपी में मनाए जा रहे पर्यावरण जागरूकता माह के अंतर्गत, ऊर्जा प्रबंधन विभाग (ईएमडी) ने पर्यावरण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियों के अंतर्गत 30 नवंबर 2024 को एक क्विज कार्यक्रम “क्वेस्ट-ऑन” का आयोजन किया।
ये खबर भी पढ़ें: अडानी ACC सीमेंट प्लांट के मजदूर नहीं करेंगे ओवर टाइम, वेतन समझौते पर हंगामा, पढ़िए डिटेल
यह क्विज कार्यक्रम एलएंडडी विभाग और पर्यावरण प्रबंधन विभाग के सहयोग से “पर्यावरण और ऊर्जा” विषय पर आयोजित किया गया था। इस क्विज कार्यक्रम को बहुत उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली और बीएसपी के संकार्य और गैर-संकार्य विभागों से कुल 52 टीमों ने इसमें भाग लिया था।
ये खबर भी पढ़ें: कौन चाहता है ईपीएस 95 पेंशनभोगियों की न बढ़े पेंशन, पढ़िए डिटेल
वरिष्ठ प्रबंधक ( ईएमडी) ऐमन अली और प्रबंधक (एसएमएस-3) हिमांशु वर्मा ने इस क्विज कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) आर के श्रीवास्तव और मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) पीवीवीएस मूर्ति मौजूद थे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: राउरकेला इस्पात संयंत्र में ‘सेल शाबाश’ से 27 कर्मचारी पुरस्कृत
साथ ही विशेष रूप से उपस्थित अतिथियों में महाप्रबंधक (ईएमडी) संजय, महाप्रबंधक प्रभारी (रखरखाव, ईएमडी) सी चंद्रशेखर और महाप्रबंधक (ईएमडी) अजय गजघाटे शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें: इस्पात के आयात और मुक्त व्यापार समझौते पर सरकार के ताज़ा आंकड़े
इसी क्रम में 13 दिसंबर 2024 को ईएमडी के अंतर्गत एसएमएस-3, एलडी गैस होल्डर के परिसर में वृक्षारोपण का एक और कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) तुषार कांत उपस्थित रहे।
इस दौरान एलडी गैस होल्डर परिसर में बागवानी विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में ईएमडी के अधिकारियों और कार्मिकों ने भाग लिया था।
ये खबर भी पढ़ें: BSP सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-10 के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे DIC, बच्चों से कहा-सोशल मीडिया से रहें दूर
इसके अलावा, अन्य गतिविधियों में ऊर्जा प्रबंधन विभाग (ईएमडी) में कार्मिकों के साथ-साथ कांट्रैक्चुअल श्रमिकों के लिए निबंध लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता जैसी विभिन्न पर्यावरण संबंधी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
14 नवंबर 2024 को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरण के साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपन्न किये गए। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) तुषार कांत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ईएमडी के कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) सी चंद्रशेखर उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP की पूर्व कर्मी व पंडवानी गायिका तीजन बाई की आर्थिक हालत नाजुक, CM साय ने भेजा 5 लाख का चेक, मेडिकल टीम तैनात
अपने संबोधन में तुषार कांत ने पर्यावरण संबंधी ऐसी गतिविधियों के आयोजन के लिए ईएमडी विभाग की सामूहिक रूप से सराहना की।
उन्होंने उद्योग के साथ-साथ हमारे घरों में भी पर्यावरण संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन को व्यक्तिगत जिम्मेदारी के रूप में करने पर जोर दिया। उन्होंने वर्तमान वैश्विक पर्यावरणीय विषयों पर भी प्रकाश डाला।
ये खबर भी पढ़ें: BSP RED में विभागीय पर्यावरण जागरूकता माह, 56 कर्मचारी, 14 ठेका मजदूर सम्मानित
चंद्रशेखर ने इस्पात उद्योग में डीकार्बोनाइजेशन प्रक्रिया और इस संबंध में वर्तमान में किए जा रहे विभिन्न उपायों पर अपने विचार रखे। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में ऊर्जा दक्षता को पर्यावरणीय पहलू से भी जोड़ा।
पूरे सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों का समन्वयन वरिष्ठ प्रबंधक (ईएमडी) पारुल दीवान और कनिष्ठ अधिकारी (ईएमडी) विनय देवांगन द्वारा किया गया। समापन सत्र और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (ईएमडी) ऋषभ यदुराज द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (ईएमडी) एस रमानी द्वारा किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में 10 PSU, 60 सूक्ष्म एवं लघु उद्यम इकाइयों के प्रोडक्ट के स्टॉल, ये है प्लानिंग
The post भिलाई स्टील प्लांट: पर्यावरण जागरुकता का मंत्र, “क्वेस्ट-ऑन” और EMD में ये इवेंट appeared first on Suchnaji.