R.O. No. : 13129/ 41
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

गृहमंत्री की माफी और निष्कासन की मांग रखी भारतीय बौद्ध महासभा ने

राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन

       कुम्हारी। संविधान शिल्पी डॉ. बी. आर. अम्बेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपमानजनक टिप्पणी करने पर अंबेडकर अनुयायियों में आक्रोश की लहर फैल गई है।

       कुम्हारी नगर के अंबेडकरवादी और बौद्ध समाज ने कलेक्टर दुर्ग को राष्ट्रपति के नाम हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन देकर गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल निष्कासित किए जाने की मांग की है।

       भारतीय बौद्ध महासभा कुम्हारी शाखा की अध्यक्ष उपासिका प्रेमलता डोंगरे ने मांग पूरी न होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

       बौद्ध समाज कुम्हारी ने दुर्ग में धरना स्थल पर प्रदर्शन किया, जिसमें अध्यक्ष प्रेमलता डोंगरे के नेतृत्व में अन्नु शिवनकर, वंदना पाटिल, सुनिता साखरे, हर्शिला टेंभुर्णे, दुर्गा वाहने सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button