Big Breaking News: सेक्टर 9 हॉस्पिटल के चेंजिंग रूम में नर्सिंग स्टाफ का बना वीडियो, SAIL BSP एक्शन में
- आइसीयू चेजिंग रूम के रोशनदान से वीडियो बनाने का मामला सामने आया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) द्वारा संचालित सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 hospital) से बड़ी खबर आ रही है। आइसीयू के चेंजिंग रूम में नर्सिंग स्टाफ का वीडियो बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह का Bokaro Steel Plant दौरा और सौगात, पढ़िए डिटेल
नर्सिंग स्टाफ ने संविदा पर कार्यरत कर्मचारी को वीडियो बनाते समय रंगे हाथ पकड़ लिया। मोबाइल को प्रबंधन ने जब्त कर लिया है। कानूनी कार्रवाई की बात की जा रही है। इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन काफी सक्रिय हो गया है। वहीं, नर्सिंग स्टाफ बदनामी के डर से एफआइआर कराने से पीछे हट गई हैं। परिवार वाले भी मामले को दबाने के पक्ष में हैं।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोकारो हॉफ मैराथन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 21,10, 5 और 2 किलोमीटर की दौड़, कैश पुरस्कार
बताया जा रहा है कि आइसीयू चेजिंग रूम के रोशनदान से वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। प्रबंधन का कहना है कि फोन में एक ही वीडियो मिला है। मोबाइल कब्जे में है। कार्रवाई की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: पर्यावरण जागरुकता का मंत्र, “क्वेस्ट-ऑन” और EMD में ये इवेंट
ईडी मेडिकल डाक्टर रवींद्र नाथ से कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने फोन पर बात कर आक्रोश जताया है। विशाखा कमेटी भी सक्रिय हो गई है। बताया जा रहा है कि ठेका मजदूर को काम से हटा दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: CPI(M) 8th Chhattisgarh State Conference: एसपी डे, डीवीएस रेड्डी, धर्मराज, पराते, मनोहर को मिली स्टेट कमेटी में जगह
कर्मचारियों का कहना है संविदा नर्स और इंटर्न कपड़े बदल रही थीं, तभी वीडियो और फोटो लिया गया। यह भी आरोप है कि पिछले कई दिनों से वीडियो बनाया जा रहा था। मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों तक भी पहुंच चुकी है।
इस पूरे प्रकरण पर सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) और बीएसपी का पक्ष जानने की कोशिश की गई। जनसंपर्क विभाग का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: दल्ली माइंस ने भुवनेश्वर में जीता 15वां कलिंगा सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार
The post Big Breaking News: सेक्टर 9 हॉस्पिटल के चेंजिंग रूम में नर्सिंग स्टाफ का बना वीडियो, SAIL BSP एक्शन में appeared first on Suchnaji.