राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक 31 को रिटायर, BSL DIC बीके तिवारी को RSP का अतिरिक्त चार्ज
- बोकारो स्टील प्लांट के डीआइसी को अतिरिक्त चार्ज सौंपे जाने का आदेश जारी।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) के राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) के डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक 31 दिसंबर को रिटायर हो जाएंगे।
इनके स्थान पर वर्तमान ईडी आलोक वर्मा का चयन हो चुका है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही कामकाज संभालेंगे। फिलहाल, बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी को अतिरिक्त चार्ज सौंपने का आदेश जारी हो गया है। सेल प्रबंधन की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। इस्पात मंत्रालय की ओर से अगले तीन माह के लिए इन्हें जिम्मेदारी दी गई है। तब तक नए डीआइसी की फाइल फाइनल हो जाएगी।
लोक उद्यम चयन बोर्ड की ओर से 17 अक्टूबर को आलोक वर्मा का नए डायरेक्टर इंचार्ज (Director Incharge) के रूप में चयन कर लिया गया है। आरएसपी के ईडी माइंस एवं अतिरिक्त प्रभारी ईडी वर्क्स अलोका वर्मा का चयन पीएसईबी ने किया है। कैबिनेट से मंजूरी और राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद आलोक वर्मा चार्ज संभालेंगे।
बता दें कि आलोक वर्मा दो साल पहले बोकारो प्रमोशन से प्रमोट होकर राउरकेला आए थे। बतौर ईडी माइंस आरएसपी आए थे। सितंबर में ईडी वर्क्स एसआर सूर्यवंशी के रिटायरमेंट के बाद इन्हें ईडी माइंस के साथ ईडी वर्क्स का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था।
बताया जा रहा है कि बोकारो से ही कॅरियर शुरू किए। हॉट स्ट्रिप मिल में सीजीएम थे। इसके पहले सीआरएम में भी कार्य कर चुके हैं। ज्यादातर समय एचएसएम में ही बीता है। बोकारो में ही जन्में और स्कूल-नौकरी की शुरूआत भी यहीं से की।
The post राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक 31 को रिटायर, BSL DIC बीके तिवारी को RSP का अतिरिक्त चार्ज appeared first on Suchnaji.