R.O. No. : 13129/ 41
मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय शिक्षा नीति मूल्य आधारित शिक्षा पर आधारित है: कर्नल उमेश मिश्रा

भिलाई-श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में चार दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का आज समापन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ निजी वि वि विनियामक आयोग के अध्यक्ष कर्नल उमेश कुमार मिश्रा थे।उन्होंने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मूल्यों को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि विधार्थियों को पढ़ना नहीं है बल्कि समझना है।इस नीति में आपकी संप्रेषण कला को महत्व दिया गया है।कौशल विकास को अनिवार्य किया है जिससे आप पढ़ाई के साथ साथ रोजगार के काबिल बन सकें,क्योंकि हुनर मंद की ही वर्तमान में पूंछ परख होती है।परीक्षा केवल पास होने की नहीं बल्कि आपको ज्ञान वान बनाने के लिए है।पाठ्यक्रम की सरंचना भी इसी आधार पर की गई है। मिश्रा ने विधार्थियों को सुबह जल्दी उठने की आदत डालने को कहा तथा देर रात तक जागने पर नियंत्रण को आवश्यक बतलाया।

इस अवसर पर विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ.ए.के.झा ने भी संबोधित किया। समापन सत्र में अखंड भारत पर सामाजसेवी विश्वनाथ बोगी ने बहुमूल्य जानकारी अपने संबोधन के द्वारा दी।भारत देश के स्थापना काल से आज के समय की सीमा क्षेत्रों की जानकारी दी।उन्होंने भारत के वीर सपूतों की वीरता और शौर्य की जब चर्चा की तो पूरा हाल शहीदों के सम्मान में तालियों से गूंज उठा ।

प्रथम सत्र में विधार्थियों के लिए स्पोर्ट्स के अंतर्गत रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ विधार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।विश्विद्यालय के डायरेक्टर एवं प्रभारी कुलसचिव डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके व्यक्तित्व विकास के लिए विश्वविद्यालय सतत रूप से आयोजन करेगा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप आपकी शैक्षणिक गतिविधियां जारी रहेंगी।छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ प्राची निमजे ने आभार के साथ ही प्राध्यापको,विधार्थियों, कर्मचारियों के सहयोग को अविस्मरणीय बताया।उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय के कुलाधिपति आई पी मिश्रा एवं प्रेसिडेंट डॉ जया मिश्रा का सतत मार्गदर्शन से आयोजन सफल रहा।

The post राष्ट्रीय शिक्षा नीति मूल्य आधारित शिक्षा पर आधारित है: कर्नल उमेश मिश्रा first appeared on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button