R.O. No. : 13073/ 45
छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ख्वाजा की बारगाह में भेजी अक़ीदत की चादर




चादर का स्वागत हाजी सैयद सलमान चिश्ती एवं सैयद अफशान चिश्ती ने किया

अजमेर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आध्यात्मिक और सद्भाव के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की बारगाह में अक़ीदत की चादर भेजी गई है। चादर मुबारक को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरन रिजिजू, जमाल सिद्दीकी, किशनगढ़ संसदीय क्षेत्र से मंत्री
भागीरथ चौधरी, राजस्थान के राज्य मंत्री सुरेश सिंह रावत एवं श्रद्धालु बड़ी अक़ीदत और श्रद्धा के साथ चादर को दरबार में लेकर हाज़िर हुए। चादर मुबारक का स्वागत अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दी नशीन हाजी सैयद सलमान चिश्ती एवं सैयद अफशान चिश्ती तथा खुद्दामे ख्वाजा गरीब नवाज समुदाय के अन्य सदस्यों ने किया। चादर मुबारक 813वें वार्षिक उर्स मुबारक के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री ने भेजी है।

हज़रात ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का उर्स एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें हर साल दरगाह अजमेर शरीफ के पवित्र परिसर में करीब दस लाख से अधिक ज़ायरीन आते हैं। चादर पैश करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और पूरे प्रतिनिधिमंडल का दस्तारबंदी समारोह पवित्र गर्भगृह के अंदर सैयद सलमान चिश्ती और सैयद अफशान चिश्ती गद्दी नशीन खुद्दाम ए ख्वाजा गरीब नवाज द्वारा की गई। दस्तारबंदी समारोह में देश और दुनिया में शांति, समृद्धि, एकता और सद्भाव के लिए आध्यात्मिक प्रार्थना भी की गई।







Previous articleभारतीय रेलवे की चीन सीमा तक 100 KMH रफ्तार वाली ट्रेन, पहाड़ी ट्रैक पर तेजी से काम जारी
Next articleभारतीय वायुसेना ने शुरू की अस्त्र Mk2 मिसाइल खरीदने की प्रक्रिया


Related Articles

Back to top button