R.O. No. :
विविध ख़बरें

Employees Pension Scheme 1995: बजट में ईपीएस 95 पेंशन पर होगा कुछ बड़ा या झटका…

  • ईपीएस 95 पेंशन को पोर्टेबल बनाने के लिए अपने बजट भाषण में सीतारमण जी अपनी पीठ थपथपाएंगी।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। Employees Pension Scheme 1995: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation) के सदस्यों ने ढेरों उम्मीदें पाल रखी है। लेकिन, सरकार और ईपीएफओ की ओर से कोई सुध नहीं ली जा रही है। बात हो रही है न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए के मांग की।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में मजदूर की मौत पर पत्नी को मिला ऑफर लेटर, 15 दिन में बकाया भुगतान, नौकरी का वादा

पेंशनभोगी Gautam Chakraborty का कहना है कि केंद्र सरकार से विभिन्न तिमाहियों से प्रस्तावों और मांगों का बवंडर चल रहा है। NAC ने मांगे न्यूनतम EPS 95 पेंशन 7500 +DA+फ्री मेडिकल केयर। कमांडर अशोक राउत को अपनी जनसभाओं में जबरदस्त विश्वास दिखाई दे रहा है कि उनका प्रस्ताव लागू होने वाला है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP की GM पुष्पा एम्ब्रोस की किताब ‘फ्रॉम प्रिंसिपल्स टू प्रैक्टिस’

वहीं, ट्रेड यूनियनों ने वित्त मंत्री और उनकी टीम के साथ बजट 2025 के पूर्व बैठकें की। उन्होंने मांग की है कि न्यूनतम पेंशन 1000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये किया जाए। यूनियन के नेताओं का केंद्र सरकार से कड़ा मुकाबला है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP NEWS: बार एवं रॉड मिल के कर्मचारी-अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

हरियाणा सरकार पहले ही ‘बुढ़ापा सम्मान योजना’ से मुआवजा देकर न्यूनतम पेंशन 1000 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर चुकी है। कुछ तिमाहियों से देश के बाकी हिस्सों में हरियाणा का उदाहरण बदलने की मांग की गई है। महाराष्ट्र के सांसदों ने पार्टी के तर्ज पर कटौती की, श्रम और रोजगार और वित्त मंत्रियों से मुलाकात की। सीएम फड़णवीस ने NAC के नेताओं से भी वादा किया कि हमारा मुद्दा पीएम के साथ उठाएं। पता नहीं उन्होंनेअपना शब्द रखा या नहीं।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: ईडी का मंत्र हिंदी में ही करें काम, नेहा रानी, प्रतीक, अरुण, अमृता गंगराडे, अविलाष, निलेश ने जीते अवॉर्ड

1 फरवरी, 2025 को पता चलेगा, क्योंकि किसी मंत्री ने अभी तक इन मुद्दों पर रिकॉर्ड पर कोई बयान नहीं दिया है। टीम मोदी द्वारा ऊपर बताई गई कौन सी मांग/प्रस्ताव को अपनाया जाएगा देखना बाकी है। हां, यकीन है कि ईपीएस 95 पेंशन (EPS 95 Pension) को पोर्टेबल बनाने के लिए अपने बजट भाषण में सीतारमण जी अपनी पीठ थपथपाएंगी।

ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन में निर्भय होकर महिलाएं कर सकें काम, प्रबंधन ने दी ये जानकारी

संदर्भ में, हरियाणा और महाराष्ट्र में NDA की शानदार जीत और इस व्यवस्था का कामगर विरोधी ट्रैक रिकॉर्ड, इन सभी प्रस्तावों को नजरअंदाज होने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें: Hajj Pilgrimage 2025: मक्का-मदीने में काम आएगा Hajj Suvidha App, 2024 में बिना मेहरम इतनी महिलाओं ने किया हज

The post Employees Pension Scheme 1995: बजट में ईपीएस 95 पेंशन पर होगा कुछ बड़ा या झटका… appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button