मुकेश चंद्राकर की हत्या पर श्रद्धांजलि सभा में सौंपा ज्ञापन, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और स्वतंत्र जांच समिति की मांग उठी
दुर्ग। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ के पत्रकारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दुर्ग जिला इकाई ने दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
श्रद्धांजलि सभा और ज्ञापन
दुर्ग के होटल तृप्ति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिले के 50 से अधिक पत्रकार शामिल हुए। सभा में दिवंगत मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें तीन प्रमुख मांगें उठाई गईं:
- आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा।
- देशभर में पत्रकार सुरक्षा कानून का शीघ्र लागू होना।
- ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्वतंत्र और प्रभावी जांच समिति का गठन।
सरकार पर भरोसा, कार्रवाई की सराहना
जिला अध्यक्ष ललित साहू ने सभा में कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार और प्रशासन पर पूरा भरोसा है। घटना के बाद सरकार ने एक्शन मोड में आकर त्वरित कार्रवाई की है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने कहा कि सरकार पत्रकारों के हित में निरंतर कार्य कर रही है और इस घटना के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
सभा में मौजूद प्रमुख हस्तियां
सभा में संघ के प्रदेश और जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी और पत्रकार शामिल हुए।
विशेष रूप से उपस्थित:
- अरविंद अवस्थी (प्रदेश अध्यक्ष)
- संतोष ताम्रकार (प्रदेश सचिव)
- राफेल थॉमस (प्रदेश सलाहकार)
- छगन साहू (संभाग अध्यक्ष )
- दिनेश पुरवार (दुर्ग संभाग महासचिव)
- ललित साहू (दुर्ग जिला अध्यक्ष)
- अन्य जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी। नसीम फारुकी (जिला संरक्षक) वैभव चंद्राकर (जिला महासचिव) जिला सचिव मनोज देवांगन, कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह राजपूत, लोकेश्वर सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रदीप ताम्रकार, सह सचिव रवि सेन, सह सचिव ऐश्वर्या नवरात्रि, सह सचिव शैलेंद्र साहू, सह सचिव खिलेस साहु, मीडिया प्रभारी ईश्वर साहू, जिला कार्यकारिणी सदस्य पवन साहू, अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष स्टालिन सवाल, भिलाई ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चौबे, जामुल ब्लॉक अध्यक्ष प्रिया गुप्ता, धंमधा ब्लॉक अध्यक्ष निकेत ताम्रकार, अंडा उतई ब्लॉक अध्यक्ष रोशन सिंह बम-भोले, वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर नौशाद अहमद सिद्दीकी, जस्सू बख्श, अंडा उतई ब्लॉक पत्रकार संजय साहू, इवेंट प्रभारी रितु नामदेव, सह सचिव अश्वनी जांगड़े, महेंद्र जांगड़े, नरेश कुमार विश्वकर्मा, एवं समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण विशेष रूप से इस मीटिंग पर उपस्थित रहे।
पत्रकारों की सुरक्षा की मांग तेज
श्रद्धांजलि सभा के दौरान संघ ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि पत्रकार सुरक्षा कानून और अन्य मांगों पर शीघ्र कदम नहीं उठाए गए, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सरकार से जल्द से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।