भिलाई टाउनशिप में भीषण सड़क हादसा, बीएसपी कर्मचारी जख्मी, पलटी कार
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट से ड्यूटी करके घर जा रहे मजदूर को कार ने भीषण टक्कर मार दिया। कार की रफ्तार की इतनी तेज थी कि ब्रेक लगते ही पलट गई। बीच सड़क पर कार पलटी रही। वहीं, बाइक सवार मजदूर दर्द से कराहता रहा। एक्सीडेंट को देख राहगीर रुक गए।
सेक्टर 9 हॉस्पिटल को फोन करके एम्बुलेंस बुलाई गई और जख्मी को अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के लिए मजदूर रवाना हो चुका है।
इधर- कार चालक को खुद के बचाव में बयान दे रहा था कि वह मजदूर को बचाने के लिए अचानक से ब्रेक लगाया, जिसकी वजह से कार पलट गई। वह जाट भवन में मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहा था। रेल चौक के पास पहुंचा था कि अचानक से सामने बाइक सवार आ गया, जिससे वहां हादसा हुआ।
बीएसपी के ठेकेदार हितेश भाई पटेल की कंपनी के अधीन मजदूर एस महतो सेकंड शिफ्टी ड्यूटी करके घर लौट रहा था, तभी रास्ते में हादसा हुआ वह अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर फेका गया। राहगीरों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। 0
The post भिलाई टाउनशिप में भीषण सड़क हादसा, बीएसपी कर्मचारी जख्मी, पलटी कार appeared first on Suchnaji.