R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

Truecaller India Offices Raided by Income Tax Department Company Issued Statement All Details

Truecaller के ऑफिसेज में गुरुवार को आयकर विभाग (Income Tax Department) की तरफ से छापेमारी की गई। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि छापेमारी पैन इंडिया हुई है या चुनिंदा लोकेशन पर, लेकिन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक वर्तमान में कंपनी के ऑफिस नोएडा, मुंबई और बेंगलुरु में स्थित हैं। कंपनी का मुख्यालय स्टॉकहोम में है। ट्रूकॉलर का कहना है कि वे पूरी तरह से आयकर अधिकारियों का सहयोग कर रही है। ट्रूकॉलर के वर्तमान में भारत में 400 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि उसकी फाइनेंशियल प्रैक्टिसिस ट्रांसपेरेंट हैं और अंतरराष्ट्रीय टैक्स स्टैंडर्ड्स का पालन करती हैं। 

गुरुवार को ट्रूकॉलर के ऑफिस में छापेमारी की खबर आई। एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का कहना है कि वे इनकम टैक्स अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है। कंपनी ने यह भी बताया कि वह स्वीडिश और भारतीय दोनों कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए रेगुलर इंडिपेंडेंट ऑडिट करवाती है। Truecaller का कहना है कि नियमित ऑडिट के अलावा भारत में उसकी कोई सक्रिय टैक्स जांच नहीं है। 

घटना से जुड़े अपने एक बयान में कंपनी ने कहा, (अनुवादित) “ट्रूकॉलर वर्तमान में हमारे कार्यालयों में अधिकारियों की पूरी मदद कर रहा है। यह कोई असामान्य प्रैक्टिस नहीं है और ट्रूकॉलर संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेगा।”

स्टॉकहोम स्थित कंपनी एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन ऑपरेट करती है, जिसमें कॉलर आईडी, कॉल ब्लॉकिंग, फ्लैश मैसेजिंग, कॉल रिकॉर्डिंग, चैट जैसे फीचर्स हैं। भारत में फिलहाल ट्रूकॉलर के 40 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।

बीते बुधवार को, स्वीडिश फर्म ने कंपनी के प्रोडक्ट चीफ और भारतीय बिजनेस के प्रमुख ऋषित झुनझुनवाला को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की थी। को-फाउंडर एलन ममेदी के पद छोड़ने के बाद वह 9 जनवरी को इस पोजीशन को संभालना शुरू करेंगे।

Related Articles

Back to top button