BSP News: नेहरू आर्ट गैलरी में रश्मि भल्ला की पेंटिंग्स खींच रही अपनी ओर
तीन दिवसीय पेंटिंग्स प्रदर्शनी 11 जनवरी तक प्रतिदिन संध्या 5:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक आम जनता के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित, इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में रश्मि भल्ला द्वारा निर्मित पेटिंग्स की तीन दिवसीय एकल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास, व्यावसायिक उत्कृष्टता) निशा सोनी द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात निशा सोनी ने अवलोकन पुस्तिका में लिखा “सुश्री रश्मि भल्ला द्वारा निर्मित पेंटिंग्स की प्रदर्शनी वास्तव में अत्यंत प्रभावशाली है।
उन्होंने रंगों और विभिन्न तत्वों का सटीक और प्रभावशाली उपयोग किया है, जिनका चित्रों में अद्भुत सम्मिलन दिखता है। उनकी कला में एक गहरी समझ और अभिव्यक्ति झलकती है। वह एक अत्यंत प्रतिभाशाली और बेहतरीन कलाकार हैं, और मैं उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएँ देती हूँ। उन्होंने इस प्रदर्शनी में विशेष रूचि लेते हुए इसका भरपूर आनंद उठाया।
इस प्रदर्शनी में रश्मि भल्ला के परिवार जनो के साथ महाप्रबंधक (सम्पर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क) अमूल्य प्रियदर्शी और उनका परिवार, महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) प्रशांत तिवारी, महाप्रबंधक (सम्पर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क) सौमिक डे उपस्थित थे।
साथ ही आर्ट क्लब के सदस्य आरडी बर्मन (महासचिव), ईश्वर पटेल, एसके नंदी, गिलबर्ट जोसेफ, कलाकार योगेन्द्र त्रिपाठी एवं उनकी पत्नी, अविनश घोष, विरेन्द्र पटनायक, महेश चतुर्वेदी सहित जनसंपर्क एवं सम्पर्क प्रशासन के अन्य सदस्यगण, कला प्रेमी, कलाकार तथा इस्पात नगरी भिलाई के आम नागरिक उपस्थित थे।
रश्मि भल्ला ने सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई से फाइन आर्ट्स में डिप्लोमा किया है। वह एक निपुण कलाकार हैं और उन्हें चित्रकला में अमूर्त और आधुनिक कला की अन्य समान शैलियों के लिए जाना जाता है। उनकी कलाकृतियाँ राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित मंचों पर प्रदर्शित की गई है।
सुश्री भल्ला ने कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किया है, जिनमें संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली से वरिष्ठ फैलोशिप, राष्ट्रीय ललित कला अकादमी द्वारा जारी 100 सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में शामिल, अवंतिका अखिल भारतीय चित्रकला प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, अवंतिका डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम पुरस्कार, अवंतिका अखिल भारतीय कला श्री सम्मान आदि शामिल है।
यह तीन दिवसीय पेंटिंग्स प्रदर्शनी 11 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन संध्या 5:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक आम जनता के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
The post BSP News: नेहरू आर्ट गैलरी में रश्मि भल्ला की पेंटिंग्स खींच रही अपनी ओर appeared first on Suchnaji.