R.O. No. :
विविध ख़बरें

दुर्ग की लैब इस वर्ष भी देश में नंबर 1

 

स्थापना के बाद हर मानदंड में खरी दुर्ग की पेयजल टेस्टिंग की लैब, इस बार 5200 सैंपल हुए चेक
       दुर्ग। दुर्ग की पानी की जांच करने वाली टेस्टिंग लैब इस साल भी देश में नंबर वन है। अभी डैशबोर्ड में इसे शो किया गया है। इस लैब में 5200 सैंपल की जांच की जाती है। स्थापना के बाद से ही यह लैब पूरे देश में नंबर वन  बनी हुई है। इसका कारण यह है कि यहां पर अमेरिकन तथा भारतीय दोनों तरह का मानदंड फालो किया जाता है और दोनों के ही पालन में यह नंबर है। पीएचई के कार्यपालन अभियंता श्री समीर शर्मा ने बताया कि केमिकल, फिजिकल और बैक्टीरियल दृष्टिकोण से सभी में यह नंबर वन है। इसका कारण यह है कि लैब एसओपी (स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर) पर काम करता है। इसके मुताबिक सैंपल लेने का तरीका, जांच का तरीका और इसके लिए नियुक्त किये गए स्टाफ सभी प्रकार के मानदंड रहते हैं। इन सभी मानदंडों में नंबर रहते हैं। इसके मुताबिक इस लैब ने बहुत अच्छे से सारे जांच किये हैं जिसकी वजह से हर बार की तरह इस बार भी लैब पूरे देश में नंबर वन है। लैब के चीफ केमिस्ट श्री परिमल दत्ता ने बताया कि इस बार भी डैशबोर्ड में नंबर वन आने से काफी खुशी है। लैब में लोग आकर पानी का सैंपल देते हैं और हम उन्हें पानी की गुणवत्ता के बारे में बता देते हैं। चूंकि सब कुछ एसओपी के हिसाब से होता है अतएव इसके नतीजे काफी परफेक्ट होते हैं। श्री दत्ता ने बताया कि इसके टेस्ट के नतीजे के हिसाब से लोग पानी को ट्रीट करने का तरीका अपना सकते हैं बिल्कुल सही नतीजे आने से इसे ठीक करने का तरीका भी बिल्कुल परफेक्ट होता है।

 

 

 

#######

 

 

हाईटेक होगा प्रस्तावित रजिस्ट्री भवन, भूमि के चिन्हांकन के लिए कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कातुलबोड़ एवं पुलगांव नाके में देखी भूमि

       दुर्ग। रजिस्ट्री ऑफिस का प्रस्तावित नया भवन पूरी तरह से हाईटेक होगा। इसके लिए भूमि चिन्हांकन की कार्रवाई की जा रही है। आज इस सिलसिले में कलेक्टर डाक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे कातुलबोड़ एवं पुलगांव पहुंचे। वहां अधिकारियों ने इन्हें प्रस्तावित साइट दिखाये। इनमें से किसी एक का चयन रजिस्ट्री ऑफिस के लिए होगा। कलेक्टर ने वहां मौजूद एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा, नजूल अधिकारी श्री अरुण वर्मा एवं जिला पंजीयक श्री भूआर्य से प्रस्तावित भवन के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सरकारी कार्यालयों में लोगों को सभी जरूरी सुविधाएं देने निर्देशित किया है तथा नवीनतम तकनीक से अधिकतम अपडेट करने निर्देशित किया है, इसी क्रम में रजिस्ट्री आफिस का नया भवन भी बनाया जाएगा जो पूरी तरह हाइटेक होगा। कलेक्टर ने कहा कि प्रस्तावित भवन में ऐसी सभी सुविधाएं रखी जाएं जिससे रजिस्ट्री कराने आए नागरिकों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। रजिस्ट्री आफिस में काफी संख्या में रोज रजिस्ट्री होते हैं इसलिए थोड़ा समय तो सभी को इंतजार करना ही पड़ता है। ऐसे में इंतजार करने में, प्रक्रिया के दौरान इंतजार करने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सीटिंग अरेंजमेंट बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त हाइटेक आफिस की जरूरतों के मुताबिक तकनीकी सुविधा से पूरी तरह दक्ष आफिस बनाये जाने को भी सुनिश्चित करने के निर्देश उन्होंने दिए। जिला पंजीयक ने बताया कि हाइटेक आॅफिस में दो बातों पर ध्यान दिया जाएगा। पहला तो आम नागरिकों की सुविधा पर, इसमें पर्याप्त संख्या में सीटिंग की सुविधा पर ध्यान दिया जाएगा। यह इस तरह होगा कि अधिकतम भीड़भाड़ वाले दिनों में भी लोगों को पर्याप्त रूप से बैठने की आरामदायक जगह मिल जाए। इसके अतिरिक्त बुनियादी सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। हाईटेक आफिस में जिस तरह की सुविधाएं होती हैं सभी सुविधाएं यहां पर सुनिश्चित कराई जाएगी। दूसरा तकनीक में भी ध्यान दिया जाएगा। रजिस्ट्री कार्य हाईटेक हो गया है। इस हाइटेक कार्य के मुताबिक कार्यालय में टेक्नालाजी भी सुनिश्चित की जाएगी।

 

 

#######

वृद्धाश्रम पहुंचे कलेक्टर, बुजुर्गों से की बातचीत
समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से कहा कि कैंपस को और सुंदर बनायें, बुजुर्गों के लिए अतिरिक्त सुविधाओं की जरूरत है तो वो भी मुहैया कराएं
       दुर्ग। कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज पुलगांव नाका स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बुजुर्गों से बातचीत की। वहां पर उपलब्ध सुविधाओं से उन्होंने संतोष जताया। उन्होंने कहा कि अभी सफाई व्यवस्था पूरी तरह मुकम्मल नहीं है। अभी मानसून आने से पूर्व पूरे कैंपस की अच्छे से सफाई कराइये और हर दिन बेहतर सफाई होनी चाहिए। अधिकारी इसकी लगातार मानिटरिंग करें। कलेक्टर ने बुजुर्गों से पूछा कि आप लोगों को यहां सभी सुविधाएं मिल रही हैं न। बुजुर्गों ने सुविधाओं से संतोष जताया। कलेक्टर ने पूछा कि नाश्ता और खाना किस समय पर मिलता है और इसकी गुणवत्ता कैसी रहती है। बुजुर्गों ने बताया कि खाना समय पर मिल जाता है और अच्छा रहता है। इस संबंध में हम लोग संतुष्ट हैं। विभागीय अधिकारी समय-समय पर आते रहते हैं और व्यवस्था के बारे में पूछते रहते हैं। यहां हमारी देखभाल करने वाला स्टाफ भी काफी अच्छा है। स्वास्थ्यगत परेशानी हो तो यहां कार्यरत नर्स से कह देते हैं। कलेक्टर ने बुजुर्गों से कहा कि आप सभी कोरोना संक्रमण के संबंध में भी सजग रहें। बीच-बीच में हाथों को सैनिटाइज करते रहें। मास्क हमेशा लगाए रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का हमेशा ध्यान रखें रहें। कलेक्टर ने अधिकारियों से आश्रम में रह रहे बुजुर्ग जनों के स्वास्थ्य जांच के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि महीने में तीन बार स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। इसके अतिरिक्त यहां एक नर्स भी रहती हैं जो हमेशा बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर नजर रखती है। किसी तरह की दिक्कत आने पर तुरंत अस्पताल भेजे जाने की कार्रवाई की जाती है। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग नागरिक अच्छा समय बिताएं। हम उनका पूरा ख्याल रख पाए, इस बाबत जिस तरह से प्रयास किए जा सकते हैं। वे सुनिश्चित कराएं। इसके अतिरिक्त कैंपस काफी सुंदर हो, साफ सुथरा हो। इसके अतिरिक्त बुजुर्गों के आराम से बैठने के लिए एक बहुत छोटा सा गार्डन भी बनाने के निर्देश उन्होंने दिए। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे नियमित रूप से संस्था की मानिटरिंग करते हैं और बुजुर्गों से पूछकर उनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखते हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आश्रम में सैनिटाइजेशन के साथ ही इस संबंध में लगातार जागरूकता फैलाने की दिशा में हम काम कर रहे हैं। इस दौरान एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा, नजूल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अरुण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
#######
भाटागांव में 20 एकड़ में मुनगा का प्लांटेशन, कुरमीगुंडा में 15 एकड़ में नींबू रोपे जाएंगे
कलेक्टर ने किया पाटन ब्लाक का दौरा, नगर पंचायत पाटन में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रस्तावित प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण
बड़े पैमाने पर पौधरोपण एवं हरियाली के दायरे के विस्तार की मुख्यमंत्री की पहल पर किया जा रहा कार्य
       दुर्ग। पाटन ब्लाॅक के गांव भाटागांव में 20 एकड़ जमीन में मुनगा का प्लांटेशन किया जाएगा। कुरमीगुंडा में 15 एकड़ में नींबू के पौधे रोपे जाएंगे। आज अपने पाटन दौरे में कलेक्टर डाक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने इन प्रस्तावित क्षेत्रों का दौरा किया। भाटागांव में मुनगा प्लांटेशन का कार्य उद्यानिकी विभाग द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर ने यहां प्लांटेशन के लिए प्रस्तावित भूमि देखी। यहां पर मुनगे के पौधे रोपे जाएंगे और फेंसिंग की जाएगी। इसका रखरखाव भी उद्यानिकी विभाग द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर ने पाटन नगर में और इसके साथ ही इसे जोड़ने वाले महत्वपूर्ण सड़कों पर भी रोडसाइड प्लांटेशन के निर्देश दिए। इस प्रकार एक बहुत बड़े पैच पर पौधरोपण का कार्यक्रम किया जाएगा। कलेक्टर सिकोला और जामगांव एम भी पहुंचे। जामगांव एम में प्रस्तावित फूड प्रोसेसिंग प्लांट की जमीन भी उन्होंने देखी। कलेक्टर ने इस दौरान चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर पौधरोपण के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में सामूहिक फलोद्यान का रोपण भी जिले में हो रहा है। इसमें स्वसहायता समूहों द्वारा ट्री गार्ड दिया जाएगा। कलेक्टर ने अपने निरीक्षण में अधिकारियों को चिन्हांकित स्थलों में शीघ्रताशीघ्र पौधरोपण के कार्य के लिए योजना बनाने एवं इसे पूरा करने निर्देश दिया। उन्होंने अमले के साथ उन प्रमुख सड़कों को भी देखा जहां रोड साइड प्लांटेशन होना है तथा इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
       सुबह सवा छह बजे पर पहुंचे पाटन, पौधरोपण की जगह देखी- कलेक्टर सुबह सवा छह बजे पाटन पहुंचे। वहां उन्होंने पाटन शहर के उन स्थलों का मुआयना किया जहां पौधरोपण होना है। उन्होंने स्वामी आत्मानंद चैक, बस स्टैंड, अस्पताल परिसर के पास तथा गार्डन में बड़े पैमाने पर पौधरोपण के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि शहर के भीतर भी और शहर के बाहर प्रमुख सड़कों  को जोड़ने बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाए। इसके लिए बरगद, पीपल और गुलमोहर जैसे पौधे लगाए जा सकते हैं। कलेक्टर ने इस दौरान नगर सौंदर्यीकरण के लिए महत्वपूर्ण निर्देश सीएमओ को दिए। उन्होंने कहा कि ग्रीनरी के अलावा शहर की सुंदरता और स्वच्छता के लिए नवाचारी कदम उठायें। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्री भूपेंद्र कश्यप, एसडीएम श्री विनय पोयाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
#######
(सफलता की कहानी)
कठिन वक्त में काम आई सामूहिक संकल्प की सीख, महिला स्वसहायता समूहों ने लाकडाउन को भी सुअवसर में बदला
लाकडाउन में बेची सत्रह हजार रुपए की सब्जी – नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी अंतर्गत चेटुवा में बाड़ी में महिला स्वसहायता समूह ने एक महीने में सब्जी बेचकर की अच्छी कमाई
       दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन की नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना से महिलाओं का ऐसा संबल मिला है कि लाकडाउन के कठिन वक्त में भी इनकी आजीविका चलती रही और फली-फूली भी। दुर्ग में अनेक बाड़ियों में लाकडाउन में महिला स्वसहायता समूहों ने बड़े पैमाने पर सब्जी उगाई और इसे बाजार तक ले गई। ऐसी ही कहानी है धमधा विकासखंड के ग्राम चेटुवा की। यहां महिलाओं ने बाड़ी में जिमीकंद, बरबट्टी, भिंडी, करेला, मेथी और अनेक प्रकार की भाजी लगाई। यह साधना कठिन वक्त में काम आई, इस दौरान गांव में बाहर से सब्जी मंगाने की जरूरत नहीं पड़ी। जागृति स्वसहायता समूह की महिलाओं की बाड़ी में इतनी सब्जी आई कि पूरे गांव के इस्तेमाल में आ गई। इसकी मात्रा पर नजर डालिये, जिमीकंद का उत्पादन 700 किलोग्राम हुआ, भिंडी का उत्पादन 600 किलोग्राम हुआ और 150 किलोग्राम भाजी का उत्पादन हुआ। समूह की सदस्य राजेश्वरी ने बताया कि हम लोगों ने हर तरह की सब्जी उगाई, कई प्रकार की वैरायटी की सब्जी गांव वालों को खाने को मिली। गांव की बाड़ी की सब्जी स्वादिष्ट भी बहुत लगी। राजेश्वरी ने बताया कि शहर से आने वाली सब्जी में केमिकल बहुत मिलाते हैं स्वाद नहीं आता। जब हमारी सब्जी लोगों ने खाई, फिर तो इसकी मांग खूब बढ़ गई। अब आगे के लिए बहुत सार संभावनाएं  खुल गई हैं। उन्होंने बताया कि लाकडाउन के दौरान सत्रह हजार पांच सौ रुपए की कमाई हम लोगों को हुई। राजेश्वरी ने बताया कि हम लोगों के पास घर के काम के बाद काफी समय बच जाता था। अब हमारे समय का गुणवत्तापूर्वक उपयोग हो रहा है। हम लोगों को सब्जी भी खरीदनी नहीं पड़ रही। लोग सब्जी हमारी बाड़ी से खरीद रहे हैं और हमारी आय हो रही है। हम लोग निकट भविष्य में इसका विस्तार भी करेंगे। सभी महिलाएं बहुत खुश हैं। उल्लेखनीय है कि सब्जी के इस उत्पादन के पीछे कंपोस्ट खाद की भी भूमिका रही है। गौठानों में बने आर्गेनिक खाद बाड़ी में काम आ रहे हैं। इससे खाद का खर्च बच रहा है। इस प्रकार न्यूनतम लागत में अधिकतम उत्पादन सिद्ध हो रहा है। बड़ी बात यह है कि इससे महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिला है। शासन ने बाड़ी के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध करा दी। हार्टिकल्चर विभाग ने उन्हें सभी तरह की तकनीकी सहायता दी। यह माडल ग्रामीण विकास के लिए बड़ी संभावनाएं पैदा करता है और आत्मनिर्भरता के लिए मिसाल है जिससे लाकडाउन जैसे कठिन समय में भी आजीविका  का रास्ता बंद नहीं होता।
#######
निर्धारित मापदण्डों के साथ संचालित होगा आधार सेवा केन्द्र
       दुर्ग। इलेक्ट्राॅनिक सेवा एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किया गया है। जिसके अनुसार निर्धारित मापदण्डों के साथ आधार सेवा केन्द्र एवं स्थायी आधार पंजीयन केन्द्र का संचालन किया जा सकेगा। इसके अनुसार आधार सेवा केन्द्र में कार्य करने वाले कर्मियों के साथ-साथ यहां आने वाले सभी लोगों को हैण्ड ग्लब्स एवं माक्स का प्रयोग करना होगा। एक समय में एक ही व्यक्ति को सुविधा प्रदाय किया जाएगा। सभी को धारा 144 का पालन करना होगा। नागरिकों के अंगुठे का निशान एवं उपकरण का प्रयोग करते समय सैनिटाईजर का उपयोग आवश्यक रूप से करना होगा। प्रत्येक नागरिकों के बीच एक मीटर की दूरी का पालन किया जाएगा। आधार केन्द्र का संचालन प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक किया जाएगा। आधार सेवा केन्द्र में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का आवश्यक रूप से चस्पा करना होगा। कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आधार सेवा केन्द्र का संचालन किया जा सकेगा।
#######
अवैध शराब पर कार्रवाई
       दुर्ग। अवैध शराब धारण, विक्रय एवं परिवहन की सूचना पर आरोपी राकेश कुमार बंछोर ग्राम बोरिद (रानीतराई) के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। आरोपी से गत दिवस 44 नग देशी मदिरा, मसाला जप्त किया गया है। जिले में अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही हैं।
#######
#######
रसमड़ा ओद्योगिक क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से हो रहा है प्रवाह
       दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लिमिटेड खंड दुर्ग के विभागीय अधिकारियों द्वारा रसमड़ा  पहुचकर उद्योगों  के प्रतिनिधि मंडल एवं पंचायत प्रतिनिधियों से विद्युत व्यवस्था की जानकारी ली गई। साथ ही बैठक लेकर विद्युत प्रवाह के सम्बंध में चर्चा किया गया। उद्योगों के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बताया कि विद्युत प्रवाह अवरुद्ध होने की समस्या नही है। पंचायत प्रतिनिधियों में ग्राम के सरपंच एवं सचिव ने बताया कि बिना अवरुद्ध विद्युत प्रवाह हो रहा है। ज्ञातव्य हो कि विभाग को विद्युत प्रवाह अवरुद्ध होने की शिकायत मिला था। जिसे संज्ञान में लेकर विभाग द्वारा यहाँ पहुचकर वस्तुस्थिति का अवलोकन किया गया। वर्तमान में विद्युत आपूर्ति में कोई समस्या नही पाया गया है
#######
बकाया राशि जमा करने नोटिस जारी
       दुर्ग। नजूल भूमि के पट्टेदार जिन्होंने अपना राजस्व  बकाया लगान भू भाटक जमा नही किया है। उन्हें नजूल अधिकारी की ओर से बकाया राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। अगर संबंधित बकायादार द्वारा राशि नोटिस अवधि के दौरान जमा नहीं की जाएगी तो उनका पट्टा खारिज करने की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button