R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

Crime News: जुड़वां बच्चियों और मां की हत्या मामले में सीबीआई ने हत्यारे को किया अरेस्ट

  • हत्या के बाद आरोपी डिविल कुमार ने अपनी पहचान बदल ली थी।
  • दोनों ने अपनी वास्तविक पहचान छिपाते हुए पुडुचेरी में शादी की।
  • संपत्तियां खरीदीं व वहीं रहने लगे थे।
  • दोनों आरोपी वर्ष 2006 से ही जांच के दौरान फरार थे।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। जुड़वा बच्चियों और मां की हत्या के सनसनीखेज मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दो घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। डिविल कुमार और राजेश दबोच लिए गए हैं। आंचल, जिला कोल्लम, केरल में एक महिला एवं उसकी नवजात जुड़वां बच्चियों की नृशंस हत्या के मामले में आरोपी है एवं फरार चल रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट विरोध-प्रदर्शन से नहीं थमने वाला, कब्जेदारों को खदेड़ने का अभियान रहेगा जारी

सीबीआई ने इस मामले को 06.02.2010 को पुनः पंजीकृत किया एवं केरल उच्च न्यायालय के आदेश 15.01.2010) के अनुपालन में जांच शुरू की थी, जिसमें इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के युवा कर्मी चाहते हैं अंडमान निकोबार की सैर, कॅरियर ग्रोथ, प्रमोशन, पढ़िए जीएम से और क्या कहा

यह मामला 10-02-2006 को कोल्लम जिले के आंचल में एक 24 वर्षीय महिला एवं उसकी 17 दिन की नवजात जुड़वां बच्चियों की नृशंस हत्या से संबंधित है, जिसे पूर्व में आंचल पुलिस स्टेशन, कोल्लम, केरल में दर्ज किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के युवा कर्मी चाहते हैं अंडमान निकोबार की सैर, कॅरियर ग्रोथ, प्रमोशन, पढ़िए जीएम से और क्या कहा

सीबीआई की जांच से पता चला कि ये हत्याएं डिविल कुमार (निवासी: अलायामन, कोल्लम जिला) एवं उसके मित्र राजेश (निवासी: कैधपुरम, कन्नूर, केरल) द्वारा की गई थीं। दोनों आरोपी वर्ष 2006 से ही जांच के दौरान फरार थे।

ये खबर भी पढ़ें: क्यूसीएफआई न्यूज: भिलाई चैप्टर को मिला बेस्ट चैप्टर अवार्ड, इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल के प्रयासों को मिला बल

गहन जांच के पश्चात, सीबीआई ने इन दोनों फरार आरोपियों के विरुद्ध माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एर्नाकुलम के समक्ष आरोप पत्र दायर किया। दोनों को अदालत द्वारा घोषित अपराधी(पी ओ) घोषित किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कोई ये सवाल क्यों नहीं करता…?

इन फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी रहे। खुफिया जानकारी प्राप्त होने और पूरी तरह से सत्यापन के बाद, सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने डिविल कुमार एवं राजेश को पुडुचेरी में दिनाँक 3-1-2025 को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट की जमीन और आवासों के कब्जे पर अब आई CBI

जांच में यह भी पता चला कि हत्या के बाद आरोपी डिविल कुमार ने अपनी पहचान बदलकर “विष्णु” एवं राजेश ने “प्रवीण कुमार” कर ली थी। दोनों ने अपनी वास्तविक पहचान छिपाते हुए पुडुचेरी में शादी की, संपत्तियां खरीदीं व वहीं रहने लगे।
दोनों गिरफ्तार आरोपियों को 4-1-2025 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एर्नाकुलम की क्षेत्राधिकार अदालत में पेश किया गया एवं उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC ST Employees Federation से बड़ी खबर, गुटबाजी पर पलटवार, मान्यता नहीं मिलने का दावा

The post Crime News: जुड़वां बच्चियों और मां की हत्या मामले में सीबीआई ने हत्यारे को किया अरेस्ट appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button