R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

आज लगभग तीन हजार एक सौ अभ्यर्थियों ने आर्मी भर्ती रैली में हिस्सा लिया

       दुर्ग। जिले में चल रही आर्मी भर्ती रैली में आज लगभग 3100 अभ्यर्थियों ने  हिस्सा लिया। इस मौके पर प्री-हाइट के लिए लगभग 2750 लोगों ने क्वालिफाई किया। साथ ही लगभग 250 अभ्यर्थियों ने दौड़ में क्वालीफाई किया। इसी तरह 07 मार्च रविवार को लगभग 2500 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर प्री-हाइट के लिए लगभग 2300 लोगों ने क्वालिफाई किया। साथ ही लगभग 325 अभ्यर्थियों ने दौड़ में क्वालीफाई किया। आर्मी भर्ती रैली में जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभागियों के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। चिन्हांकित स्थलों पर बुनियादी सुविधाओं के अतिरिक्त खाने पीने की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है। कंट्रोल रूम से प्राप्त किसी भी तरह के फीडबैक पर तुरंत कार्रवाई हो रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक जनशक्ति नियोजन श्री राजकुमार कुर्रे ने बताया कि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर व्यवस्था की मानिटरिंग लगातार की जा रही है। जहाँ भी किसी तरह की कमी की सूचना आती है उस पर तुरंत ठीक करने की कार्रवाई की जाती है। अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई भी नियमित रूप से मानिटरिंग कर रहे हैं। हर दिन लगभग चार हजार प्रतिभागी भर्ती रैली में हिस्सा लेने आ रहे हैं। भर्ती रैली में डिप्टी जनरल ब्रिगेडियर श्री अजय सूद और कर्नल श्री एस. रमेश सेना मेडल संचालक सेना भर्ती कार्यालय रायपुर भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button