R.O. No. :
विविध ख़बरें

Bhilai Steel Plant: 1350 बच्चों ने पेंटिंग से पढ़ाया सेफ्टी का पाठ, ईडी वर्क्स भी निहारते रहे रंगों की दुनिया

  • इन पेन्टिग्स के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को सुरक्षा के प्रति सजग और सतर्क करने की शिक्षा देती हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के तत्वावधान में सुरक्षा जागरूकता माह के तहत ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। यह आयोजन सेक्टर -8 सुनीति उद्यान में हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने डायरेक्टर इंचार्ज से प्रमोशन, बकाया पैसा और 20 लाख के मेडिक्लेम पर की सीधी बात

मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता दो घंटे की थी। इस प्रतियोगिता में कुल 1350 से अधिक बच्चों ने पंजीयन करा कर भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP-BSL हादसे, मौत का जिक्र अधिकारियों के ACR में कराइए SAIL चेयरमैन साहब: BAKS

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्नि शमन) देवदत्त सतपथी, महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा) संजय कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधक (सुरक्षा) जे. तुलसीदासन, महाप्रबंधक (सुरक्षा) एसके. महतो सहित सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के अन्य अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: हार्ड कोर फर्नेस एक्सपर्ट अतनु भौमिक का SAIL RSP में युग खत्म, बनी फिल्म, BSL DIC बीके तिवारी ने दी विदाई

प्रतियोगिता के संचालन और योजना की जिम्मेदारी सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा) मृदुल श्रीवास्तव और वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) अजय कुमार टल्लू ने संभाली। निमंत्रण और क्षेत्र प्रबंधन का कार्य वरिष्ठ प्रबंधक (एसईडी) जेएल. ध्रुव और उनकी टीम ने किया।

Bhilai Steel Plant: 1350 children taught safety lesson through painting, ED Works praised

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट ने सरकारी आईटीआई से किया एमओयू साइन

पंजीकरण व समूह प्रबंधन का कार्य विभिन्न टीमों द्वारा किया गया, जिनमें समूह-ए (कक्षा नर्सरी) के लिए अनुराग पाठक और उनकी टीम, समूह-बी (कक्षा 1 से 3) के लिए अरिजीत रॉय और उनकी टीम, समूह-सी (कक्षा 4 से 5) के लिए दीपक प्रिया और उनकी टीम, समूह-डी (कक्षा 6 से 8) और उनकी टीम, समूह-ई (कक्षा 9 से 12) के लिए अजय गोने और उनकी टीम, और समूह-एफ (विशेष रूप से सक्षम) के लिए अजय कौशल और उनकी टीम, साथ ही अभिभावकों के लिए श्री सुमित कुमार और उनकी टीम ने योगदान दिया।

Bhilai Steel Plant: 1350 children taught safety lesson through painting, ED Works praised

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय  सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के उपाध्यक्ष बने कोमल प्रसाद

मुख्य अतिथि ने समूहवार विषयों की घोषणा की, जिसके बाद बच्चों ने तत्काल उस विषय पर ड्राइंग और पेंटिंग का कार्य शुरू किया। इस वर्ष अभिभावकों के लिए भी एक नया समूह बनाया गया, ताकि वे भी पेंटिंग और ड्राइंग के अनुभव में भाग ले सकें।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने डायरेक्टर इंचार्ज से प्रमोशन, बकाया पैसा और 20 लाख के मेडिक्लेम पर की सीधी बात

प्रतियोगिता के लिए विषय इस प्रकार थे- समूह-ए (कक्षा नर्सरी) के लिए कोई भी विषय, समूह-बी (कक्षा 1 से 3) के लिए सामान्य सुरक्षा, समूह-सी (कक्षा 4 से 5) के लिए अग्नि या गृह सुरक्षा, समूह-डी (कक्षा 6 से 8) के लिए रेल और सड़क सुरक्षा, समूह-ई (कक्षा 9 से 12) के लिए औद्योगिक या पर्यावरण सुरक्षा, समूह-एफ (विशेष रूप से सक्षम) के लिए कोई भी विषय, समूह-जी (अभिभावक या माता-पिता) के लिए गृह सुरक्षा निर्धारित किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: BSP-BSL हादसे, मौत का जिक्र अधिकारियों के ACR में कराइए SAIL चेयरमैन साहब: BAKS

उल्लेखनीय है कि सेल की सभी इकाइयों के बीच भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग की यह एक अनूठी पहल है, जो दशकों से जारी है। इन पेन्टिग्स के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को सुरक्षा के प्रति सजग और सतर्क करने की शिक्षा देती हैं। यह संयंत्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सुरक्षित कार्य प्रथाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने की भविष्य में उम्मीद की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: क्यूसीएफआई न्यूज: भिलाई चैप्टर को मिला बेस्ट चैप्टर अवार्ड, इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल के प्रयासों को मिला बल

यह आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन) देवदत्त सतपथी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस वर्ष बच्चों में विशेष उत्साह नजर आया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (एसईडी) प्रवीण कुमार शुक्ला ने किया। इस कार्यक्रम की सफलता में सुरक्षा वारियर्स और संयंत्र के विभागीय सुरक्षा अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बीएसपी डीआईसी अनिर्बान दासगुप्ता होंगे ISP, DSP के कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज

The post Bhilai Steel Plant: 1350 बच्चों ने पेंटिंग से पढ़ाया सेफ्टी का पाठ, ईडी वर्क्स भी निहारते रहे रंगों की दुनिया appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button