SAIL BSP: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ऑनलाइन दवा का सिस्टम चालू, पहले दिन काउंटरों पर उमड़ी भीड़
- मरीजों को राहत और व्यवस्था सुधार के लिए आनलाइन सिस्टम शुरू किया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) द्वारा संचालित सेक्टर 9 हॉस्पिटल से बड़ी खबर है। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 (Jawahar Lal Nehru Hospital and Research Centre Sector 9) में पर्ची से दवा लेने की व्यवस्था अब बंद होनी शुरू हो गई है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी न्यूज: दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनाने वाले यूनिवर्सल रेल मिल में सेफ्टी पर खास इवेंट
Jawaharlal Nehru Hospital & Research Centre के डाक्टर अब ऑनलाइन दवा लिख रहे हैं, जो फॉर्मेसी के सिस्टम पर दिखेगी। मरीज को अब पर्ची लेकर जाने की जरूरत नहीं है। मरीज को काउंटर पर एक नंबर बताना होगा, जो फार्मेसी पर तैनात कर्मचारी चेक करके सिस्टम में डाक्टर द्वारा लिखी दवाइयां मरीज या उनके परिवार को सौंप देंगे।
ये खबर भी पढ़ें: एनएमडीसी स्टील लिमिटेड को मिला बड़ा सर्टिफिकेट
सोमवार को दवाई के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई है, जिसके कारण फार्मेसी पर काफी भीड़ थी। रविवार की छुट्टी की वजह से सोमवार को अधिक भीड़ रही। वहीं, ऑनलाइन व्यवस्था की शुरुआत का पहला दिन था। इसकी वजह से सिस्टम को समझने में काफी समय भी गुजर रहा था। काउंटरों पर लाइन लगी रही।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट खाली न कराए आवास, सेल दुर्गापुर के तर्ज पर लाइसेंस पर दीजिए मकान
अब तक की व्यवस्था के अनुसार डाक्टर मेडिकल बुक पर दवाइयों का नाम लिखने के बाद स्लिप बनाकर देते रहे। अब डाक्टर सिस्टम पर ही दवाइयों का नाम लिख रहे हैं, जिसको फॉर्मेसी पर ओपन करके कर्मचारी देख सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-5 में धमाका, हॉट मेटल बिखरा बाहर, अफरा-तफरी
ऑनलाइन सिस्टम पर दवा का नाम लिखकर सेव करने के बाद एक नंबर जेनरेट होता। पर्सनल नंबर की जगह सीएफआर नंबर है। यह नंबर फॉर्मेसी के सिस्टम पर इंटर करते ही पेज ओपन होता। इसी पेज पर दर्ज दवाइयों को फॉर्मेसी काउंटर पर दी जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: BSP-BSL हादसे, मौत का जिक्र अधिकारियों के ACR में कराइए SAIL चेयरमैन साहब: BAKS
नई व्यवस्था 8 काउंटर में से 2 काउंटर पर चालू की गई है। सिस्टम स्लो होने की वजह से डाक्टर भी परेशान रहे। ईएनटी,आई और डेंटल डिपार्टमेंट में इसकी शुरुआत की गई है। स्त्री रोग विभाग में तैयारी है। धीरे-धीरे सभी विभाग में ऐसी व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हर दिन ढाई से 3 हजार मरीज आते हैं। बीमारी के सीजन में संख्या साढ़े 4 हजार से अधिक हो जाती है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने डायरेक्टर इंचार्ज से प्रमोशन, बकाया पैसा और 20 लाख के मेडिक्लेम पर की सीधी बात
The post SAIL BSP: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ऑनलाइन दवा का सिस्टम चालू, पहले दिन काउंटरों पर उमड़ी भीड़ appeared first on Suchnaji.