R.O. No. : 13073/ 45
छत्तीसगढ़

महाकुंभ पहुंचे गौतम अडानी ने कहा-




प्रयागराज: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. जहां महाकुंभ में उन्होंने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ ‘संगम घाट’ पर पूजा-अर्चना की. उन्होंने महाकुंभ मेले में इस्कॉन मंदिर के शिविर का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद तैयार किया और उसका वितरण भी किया. गौतम अडानी ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और महाकुंभ में आने पर खुशी जाहिर की।

गौतम अडानी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अद्भुत, अनोखा और अलौकिक! प्रयागराज आकर ऐसा लगा जैसे पूरी दुनिया की आस्था, सेवा भावना और संस्कृतियां मां गंगा की गोद में आकर विलीन हो गई हों. कुंभ की भव्यता और दिव्यता को जीवंत रखने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर सभी साधु-संतों, कल्पवासियों और शासन-प्रशासन, सफाई कर्मचारियों और सुरक्षा बलों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. “मां गंगा की कृपा हम सभी पर बनी रहे.”







Previous articleइस तारीख पर महाकुंभ जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, गंगा में लगाएंगे डुबकी
Next articleमणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई


Related Articles

Back to top button