विविध ख़बरें
विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी ने सपरिवार अजमेर शरीफ में हाज़री लगायी
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने सपरिवार राजस्थान अजमेर गरीब नवाज़ के दरगाह में हाज़री लगायी और छ.ग. की ख़ुशहाली और साम्प्रदायिक सदभाव के लिए दुआ माँगी। डॉ महंत के साथ पत्नि कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, पुत्री सुप्रिया महंत, पुत्र सूरज महंत साथ थे।