R.O. No. :
छत्तीसगढ़

बागपत हादसा: बड़ौत में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मचान ढहने से 7 की मौत, 6 पुलिसकर्मी घायल




बागपत: बागपत में मंगलवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर मानस्तम्भ परिसर में बना लकड़ी से बना मचान ढह गया. इस घटना में करीब 50 से अधिक श्रद्धालु के नीचे दबे होने की आशंका है. इस बीच सूचना है कि हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं डीएम बागपत ने कहा कि, “बड़ौत में जैन समुदाय का कार्यक्रम था. यहां लकड़ी का एक ढांचा गिर गया, जिससे करीब 40 लोग घायल हो गए. 20 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया, 20 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. 5 लोगों की मौत हो गई है.”

7 की मौत, 6-7 पुलिसकर्मी भी घायल
यह हादसा बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड पर मंगलवार सुबह हुआ. मानस्तम्भ परिसर में बल्ली से बना मचान अचानक ढह गया, इस दौरान कई लोग उसके नीचे दब गए. इतना ही नहीं, घटना के बाद मौके पर भगदड़ भी मच गई.वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 6-7 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. घायलों की संख्या बढ़ सकती है, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना है. बागपत के एसपी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, बड़ौत थाना क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था.







Previous articleतमिलनाडु में ISIS मॉड्यूल के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, 15 ठिकानों पर छापेमारी


Related Articles

Back to top button