सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई: हिंदी पर महामंथन, पढ़िए क्या मिला मंत्र
- स्लाइड के माध्यम से बताया कि कंप्यूटर, लैपटॉप एवं मोबाईल में हिंदी से सम्बंधित सॉफ्टवेर एप्लीकेशन का उपयोग कैसे किया जा सकता है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई।सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई (SAIL Refractory Unit Bhilai) में ऑनलाइन एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका विषय ʺएसआरयू की सभी इकाइयों में राजभाषा का विकास एवं प्रसार था।ʺ
ये खबर भी पढ़ें: बजट 2025-26: व्यापार में सुविधा देने पर फोकस, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया जीएसटी संशोधन का प्रस्ताव
इस कार्यशाला की विशेषता ये थी कि इसमें एस.आर.यू. की चारों इकाइयां एवं मुख्य कार्यालय आपस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडी हुई थी। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर बी•एम• तिवारी जी, सेवानिवृत्त राजभाषा अधिकारी, भिलाई इस्पात संयंत्र को आमंत्रित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, FDI, KYC, कंपनियों के विलय पर वित्त मंत्री की बजट 2025 में बड़ी घोषणाएं
सबसे पहले मुख्य अतिथि ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात इकाई प्रमुख विशाल शुक्ल ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अपने विस्तृत उद्बोधन में बीएम तिवारी जी ने कहा कि ‘‘यह गर्व का विषय है कि हम भारतीय है और भारत में शिक्षा का स्तर पौराणिक काल से ही ऊँचा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स
भारत में शिक्षा के साथ साथ चरित्रवान होना भी सिखाया जाता था”। इसके लिए उन्होंने रामायण के कुछ उदाहरण भी प्रस्तुत किए। उन्होंने हिन्दी भाषा के उपयोग को फायदेमंद बताते हुए सभी से अपने पुराने अनुभव साझा किए।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ऑनलाइन मेडिसिन सिस्टम फेल, उठे सवाल
इसके पूर्व प्रबंधक (अनुरक्षण एवं सिविल) शुभम मिश्रा ने “दैनिक कार्यकलापों में सरल तरीके से हिंदी को कैसे उपयोग में लाया जा सकता है” विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। इसमें उन्होंने बताया कि तकनीक की मदद लेकर हिंदी में कार्य करना और सरल हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी मजदूर की लाश उठाने से परिवार ने किया मना, 20 लाख की मांग, ठेकेदार ने नहीं कराया था 10 लाख का इंश्योरेंस
उन्होंने स्लाइड के माध्यम से बताया कि कंप्यूटर, लैपटॉप एवं मोबाईल में हिंदी से सम्बंधित सॉफ्टवेर एप्लीकेशन का उपयोग कैसे किया जा सकता है।
इस उपलक्ष पर इकाई प्रमुख ने आशा व्यक्त की कि “भविष्य में भी इस तरह की ऑनलाइन कार्यक्रम जारी रहेंगे जिससे आपसी तालमेल तो बढेगा ही, साथ ही हिंदी का प्रचार-प्रसार भी होगा।” इसके पश्चात एसआरयू, भिलाई की तरफ से संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक विशाल शुक्ल द्वारा मुख्य अतिथि को यादगार स्वरूप भेंट प्रदान की गई।
ये खबर भी पढ़ें: BSP Accident: अधिकारियों पर होगी FIR, बेटे को नौकरी देगा बीएसपी, लेटर तैयार,परिवार में कोहराम
बीएम तिवारी जी ने इस कार्यक्रम हेतु एसआरयू प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन महाप्रबंधक (एसआरयू,भिलाई) होमन कुमार साहू ने किया।
ये खबर भी पढ़ें: विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र में एचडी कुमार स्वामी बोले-भगवान वेंकटेश्वर स्वामी से प्रार्थना किया हूं, RINL को बनाऊंगा देश का नंबर 1 प्लांट
इस उपलक्ष्य पर एसआरयू, भिलाई से आर.सी. भोई महाप्रबंधक, प्रभारी (वित्त एवं लेखा), एसके पलाडिया- महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), संदीप श्रीवास्तव महाप्रबंधक (एसआरयू भिलाई), मनोज जैन-महाप्रबंधक-प्रभारी (संकर्म), पी•आर• कौशिक– सहा• महाप्रबंधक (कच्चा माल), मृणाल टेंभरे– सहा• महाप्रबंधक (सेफ्टी/ पर्या•/अनु•), डॉ• प्रियंका दास (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) के साथ मुख्य कार्यालय, बोकारो से निरंजन कुमार–मुख्य महाप्रबंधक (मा.संसा.), आर.के. सिंह– मुख्य महाप्रबंधक (संचालन) एवं शामू कुमार- उप महाप्रबंधक (मा.संसा.), भंडारिदा से मुख्य महाप्रबंधक-प्रभारी जे.टी. रघु, महाप्रबंधक (मानव संसा. एवं अनुरक्षण)- आलोक सिंह, रांची रोड एवं इफिको से बीबी कांता- महाप्रबंधक प्रभारी आनंद सिन्हा-उप महाप्रबंधक (मा.संसा.) एवं सुनील कुमार- सहा. महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सहित लगभग 45 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें: तेंदुए ने करा दिया भिलाई स्टील प्लांट में सेफ्टी नॉर्म्स का पालन
The post सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई: हिंदी पर महामंथन, पढ़िए क्या मिला मंत्र appeared first on Suchnaji.