R.O. No. :
विविध ख़बरें

SAIL BSP: भिलाई स्टील प्लांट के बार एंड रॉड मिल ने बनाया नया रिकॉर्ड

  • “सर्वश्रेष्ठ पाली उत्पादन” (शिफ्ट रिकॉर्ड) का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) की महत्वपूर्ण उत्पादन इकाई बार एवं राड मिल ने 05 फरवरी 2025 को प्रथम पाली में पाली प्रबंधक प्रदीप कुमार और सुदर्शन के नेतृत्व में 20 एमएम टीएमटी बार में 1474 टन (630 बिलेट) का उत्पादन कर अब तक का अपना नया रिकॉर्ड बनाया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP में मजदूर की मौत पर हंगामा, अधिकारियों से भिड़ंत, CGM सेफ्टी के सामने उड़ी धज्जियां

पुनः 5 फरवरी 2025 को ही रात्रि पाली में इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पाली प्रबंधक शिव कुमार और नवदीप झा के नेतृत्व में 20 एमएम टीएमटी बार में 1514 टन (735 बिलेट) का उत्पादन कर “सर्वश्रेष्ठ पाली उत्पादन” (शिफ्ट रिकॉर्ड) का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

ये खबर भी पढ़ें: बिग न्यूज: सेल से रिटायर्ड अफसरों को बधाई हो, 11 माह के पर्क्स के एरियर का आदेश जारी

उल्लेखनीय है कि इसी दिन द्वितीय पाली में पाली प्रबंधक श्री परिमल और श्री नारायण ने प्लांड जॉब करने के साथ ही 1273 टन (630 बिलेट) रोलिंग कर उत्पादन की गतिशीलता को संबल प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Accident: कई टन के एंगल का बंडल मजदूर पर गिरा, हड्डी-पसली टूटी, तड़प कर निकला दम

दोनों ही पालियों में रिकॉर्ड उत्पादन होने के साथ ही टीम बीआरएम ने पुराने कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुए 05 फरवरी 2025 को ही 20 एमएम टीएमटी बार में 4315 टन (2095 बिलेट्स) का उत्पादन कर अब तक का नया “सर्वश्रेष्ठ दैनिक कीर्तिमान” (डे रिकॉर्ड) स्थापित किया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, स्टील बंडल से दबकर मजदूर की मौत

विभाग की इस शानदार सफलता पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार ने शॉप फ्लोर पर पहुँचकर कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने पूर्ण विश्वास प्रकट किया कि बीआरएम बिरादरी की यह स्वप्रेरित टीम इस वर्ष के महत्त्वपूर्ण लक्ष्य को सामूहिक प्रयास से प्राप्त कर लेगी और लगातार नए कीर्तिमान भी बनाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के 4 हजार समेत SAIL के 15 हजार अफसरों के खाते में पैसा, ये रही SEFI की जमीनी लड़ाई

उन्होंने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है और उन्हें सुरक्षा से समझौता करके एक टन का भी उत्पादन मंजूर नहीं है। उन्होंने टीम की इस सफलता पर सभी सम्बद्ध विभागों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी ऐसे कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें: मैत्रीबाग फ्लॉवर शो का 2 दिन लूटिए मजा, देखिए गेंदे का जिराफ, महाकुंभ और पानी में फूलों की 3D रंगोली

बीआरएम के विभागाध्यक्ष और मुख्य महाप्रबंधक योगेश शास्त्री ने इस सफलता का श्रेय टीम वर्क और कर्मचारियों के समर्पण को देते हुए कहा कि कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग और उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों के अनुपालन के फलस्वरूप ही यह कीर्तिमान संभव हो पाया है। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रबंधन समूह, कर्मचारियों, यूनियनों, सभी सहयोगी विभागों और शॉप से मिलने वाले निरंतर सहयोग और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट से 13 अधिकारी और 77 कर्मचारी रिटायर

बीआरएम विभाग के महाप्रबंधकगण सच्चिदानंद त्रिपाठी, आशीष, शाश्वत मोहंती, समीर पाण्डेय, शिखर तिवारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बीआरएम बिरादरी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें: बजट 2025-26: व्‍यापार में सुविधा देने पर फोकस, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया जीएसटी संशोधन का प्रस्‍ताव

The post SAIL BSP: भिलाई स्टील प्लांट के बार एंड रॉड मिल ने बनाया नया रिकॉर्ड appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button