R.O. No. :
विविध ख़बरें

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड: एनआईपीएम बिलासपुर चैप्टर के संरक्षक होंगे सीएमडी डाक्टर प्रेम सागर मिश्र

  • चैप्टर ने संस्था के पुनर्गठन का निर्णय लिया, एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा होंगे मुख्य संरक्षक।

सूचनाजी न्यूज, बिलासपुर। राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान बिलासपुर चैप्टर (National Institute of Personnel Management Bilaspur Chapter) की आम सभा की बैठक गुरुवार को एमडीआई एसईसीएल इंदिरा विहार कॉलोनी में आयोजित की गई, जिसमें एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा मुख्य अतिथि और निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास विशिष्ट अतिथि रहे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारियों को BSP ED HR पवन कुमार का खास मंत्र, पढ़ें डिटेल

बैठक के दौरान संस्था को पुनर्जीवित करने और पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया। पुनर्गठन के अनुसार, एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा मुख्य संरक्षक और निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास अध्यक्ष होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनी भिलाई में, चाहने वालों का मेला

संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी उद्योग में मानव संसाधन के महत्व के बारे में बात की और उपस्थितों को आने वाले समय में कम उम्र में बड़ी जिम्मेदारियां संभालने के लिए तैयार रहने को कहा।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू

एनआईपीएम, बिलासपुर चैप्टर के अध्यक्ष ने गतिशील दुनिया में मानव संसाधन-कार्मिक बिरादरी की उभरती भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने आगे कहा कि चैप्टर सदस्यों के लाभ के लिए कई गतिविधियों को जारी रखने का प्रयास करेगा।
अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष-सुजाता रानी जीएम (पी), उपाध्यक्ष-सुवंकर परिदा जीएम (पी), मानद सचिव-वरुण शर्मा, प्रबंधक (पी), एसईसीएल मुख्यालय, अतिरिक्त सचिव-रमा चक्रवर्ती, प्रबंधक (पी), गेवरा क्षेत्र और कोषाध्यक्ष-अब्दुल नासिर खान, प्रबंधक (पी), ईई विभाग, एसईसीएल मुख्यालय शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट के 2300 लोगों ने लगाई दौड़, DIC ने लगाया चक्कर, मस्ती में सब झूमे

The post साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड: एनआईपीएम बिलासपुर चैप्टर के संरक्षक होंगे सीएमडी डाक्टर प्रेम सागर मिश्र appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button