गौठान पर रखा पैरा जल कर हुआ खाक
दुर्ग। पाटन ब्लाक के पहंदा (अ) में गत रात्रि गौठान में रखे लगभग 15 एकड़ की एकत्रित की हुई पैरा व गौठान में पशुओं के रखने के लिए छाव की व्यवस्था के लिए बनाई गई सेड आग में जलकर पूरी तरह से राख हो गया, जिसके कारण ग्राम पंचायत पहंदा व गौठान समिति लगभग 2 लाख पचास हजार का नुकसान होना अनुमान है। रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि एक बजे सरपंच मोहन साहू व उपसरपंच सुरेंद्र साहू को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि “गौठान में आग लग गई है”। सरपंच उपसरपंच तत्काल गौठान पहुंच कर स्तिथि को देखते हुए डायल112 के माध्यम से थाना अमलेश्वर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़िया भेजने बात की व समिति के अध्यक्ष रामभगवान ठाकुर, राजेन्द्र साहू, प्रकाश यदु भारत वर्मा व पंच पवन यदु को सूचित करते गौठान में तत्काल आने को कहा, ग्राम पंचायत द्वारा आग बुझाने कुछ प्रयास करते तो वे प्रयास भी व्यर्थ होता क्योंकि आग अत्यंत तेज व भयावह स्तिथी में विकराल रूप धारण कर चुका था। लगभग 15 एकड़ की एकत्रित की हुई पैरा व पशु सेड का निर्माण कुछ माह पूर्व ही कराए गए थे जिसमें बांस बल्ली का प्रयोग कर टिन काा शेड डाला गया था जो जलकर राख हो चुुका है। अमलेश्वर पुलिस द्वारा रात में ही मौका मुआयना किया गया व गौठान के पीछे हिस्से से किसी के द्वारा आग लगाना पाया गया है। फायर ब्रिगेड भिलाई की गाड़ी पहंदा पहुंचने तक लगभग सभी तरफ आग फैल चुुका थाा जिसे बुझाने में फायर गाड़ी में तीन बार पानी खदान से भरकर बुझाया गया, तकरीबन सुबह 5 बजे तक आग पर काबू पा पा लिया गया था। ग्राम पहंदा में असामजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार तीसरी घटना को अंजाम दिया गया है कुछ वर्ष पहले स्कूल में मध्यान भोजन के भंडार कक्ष में आग लगाया गया था व होली के पहले उपसरपंच सुरेंद्र साहू के फ्लेक्स में लगे फोटो को भी जला दिया गया था। यह तक की तीसरी घटना है। ग्रामीण क्षेत्रो में नशेड़ीयो की संख्या अधिक बढ़ गई है जो रात रात भर गांव की गलियों में बैठ कर गांजा व शराब का सेवन करते है व नशे में इस प्रकार की बड़ी घटना को अंजाम देते रहते है। प्रशासन स्तर पर इन पर अंकुश लगाने ठोस कदम उठाया जाना चाहिए वरना ये लोग शासकीय संपत्तियों को इसी प्रकार से नुकसान पहुंचाते रहेंगे। ग्रामीणोंं ने पुलिश विभाग को इस ओर ध्यान देने की गुजारिश की है।