R.O. No. :
छत्तीसगढ़

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को, किसकी बनेगी सरकार—बीजेपी, आप या कांग्रेस




दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो चुकी है और उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद है. चुनाव नतीजे शनिवार को आएंगे, लेकिन चर्चा इस बात की है कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी. दिल्ली की सत्ता में बीजेपी आएगी या फिर आम आदमी पार्टी का दबदबा कायम रहेगा. दिल्ली में बीजेपी, आम आदमी पार्टी या फिर कांग्रेस, किसी की भी सरकार बने लेकिन दिल्ली वालों की मौज ही मौज रहने वाली है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी ही नहीं बल्कि बीजेपी और कांग्रेस ने भी मुफ्त वाली रेवड़ी देने का वादा कर रखा है. केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को फ्री बिजली और पानी के साथ-साथ महिलाओं को हर महीने सम्मान राशि, युवाओं के लिए आर्थिक मदद, ऑटो वालों की मदद जैसे कई ऐलान किए हैं. ऐसे में किसी भी की सरकार बने, लेकिन जनता को मुफ्त में कई योजनाओं का लाभ मिलेगा.

AAP की बनेगी सरकार तो मिलेगा मुफ्त का लाभ
पिछले दो विधानसभा चुनाव में फ्री बिजली-पानी-शिक्षा की गारंटी देने वाले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बार दिल्ली की जनता को रिझाने के लिए 15 गारंटी दी हैं. दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनी तो पहले की तरह बिजली-पानी फ्री मिलता रहेगा. इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है. बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, जिसका सारा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी. दिल्ली के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये मिलेंगे. महिलाओं की तर्ज पर स्टूडेंट्स को भी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा और मेट्रो के किराए में भी 50 फीसदी की छूट मिलेगी. दलित समाज के बच्चों का विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन होने पर सारा खर्च सरकार उठाएगी. ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों को बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिल सकेगी. इसके अलावा उनके बच्चों को फ्री कोचिंग की सुविधा देने और ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों का 10 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा. दिल्ली में किराए पर रहने वाले लोगों को फ्री बिजली और पानी की सुविधा का लाभ मिल सकेगा.







Previous articleआचार्य विद्यासागर जी महाराज ने हमें सिखाया कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Next articleभारत का बड़ा मिशन, चंद्रयान-4 से पहली बार चंद्रमा की चट्टानें आएंगी पृथ्वी पर


Related Articles

Back to top button