R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

इस बार मानसून समय से पूर्व आने की उम्मीद, इसे देखते हुए अगले पखवाड़े तक के जरूरी टास्क अधिकारियों को सौंपे कलेक्टर ने

धान के बदले दूसरी फसल के लिए किसानों को करें प्रोत्साहित, सरकार की प्रोत्साहन राशि की दें जानकारी

कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बैठक में दिये निर्देश, उन्होंने कहा कि इस योजना के बारे में अधिकाधिक किसानों को दें जानकारी

खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करा लें, कंपोस्ट खाद का विक्रय कराएं सुनिश्चित

निर्माण कार्यों में तेजी लाने दिये निर्देश

       दुर्ग। इस बार मानसून के समय से पूर्व आने की उम्मीद है। ऐसे में मानसून पूर्व की तैयारियों में हर साल की तुलना में एक सप्ताह कम मिलेगा। इसमें सबसे जरूरी टास्क है किसानों को धान के बदले दूसरी फसलों के लिए प्रोत्साहित करने का, ताकि वे वैविध्य की ओर बढ़कर बेहतर आर्थिक लाभ कमा सकें। जिले में अन्य फसलों का रकबा बढ़ाने और कृषि के क्षेत्र में वैविध्य बढ़ाकर किसानों को आर्थिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से राज्य शासन ने पिछले वर्ष धान की फसल लेने वाले और इस बार धान की जगह दूसरी फसल लेने के इच्छुक किसानों को दस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रति एकड़ देने की घोषणा की है। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज इस योजना को लेकर जमीनी अमले द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि वे किसानों को इस योजना के बारे में बता रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि जो किसान खेती में वैविध्य अपनाते हैं उनके आर्थिक लाभ के लिए अवसर बढ़ जाते हैं। किसान इसके साथ ही अपने खेतों में सागौन और बांस आदि का प्लांटेशन भी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें तीन वर्षों तक दस हजार रुपए प्रति एकड़ रूपए की राशि दी जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा भी की तथा कंपोस्ट खाद का विक्रय तेजी से करने निर्देश दिया। कलेक्टर ने खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। अधिकारियों ने बताया कि समितियों से खाद-बीज का उठाव जारी है। बैठक में नगर निगम आयुक्त भिलाई श्री ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक, रिसाली निगम आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बारिश पूर्व तैयारियाँ देख लें-

       कलेक्टर ने बाढ़ राहत के लिए किये जाने वाले उपायों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऐसे इलाके जहाँ लगातार बाढ़ की स्थिति बनती रहती है। वहाँ पर पूरा फोकस करते हुए वहाँ शेल्टर, खाद्य सामग्री, दवाइयों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। उन्होंने कहा कि पिछली बार धमधा में 7 गाँव बाढ़ के चपेट में आये थे। इस बार भी पूर्ववत ही ऐसे स्थलों पर आवश्यक आपदा प्रबंधन की तैयारियाँ रखें। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकाय नालों की सफाई कर रहे हैं। यह समय पर पूरा हो जाए, यह सुनिश्चित कर लें। इसके बावजूद भी यदि शहर में किसी तरह की जलभराव की बस्ती निचले इलाकों में बनती है तो राहत के लिए तैयार रहें। बिजली विभाग के अधिकारियों को मेंटेनेंस के निर्देश दिये ताकि बारिश के समय किसी तरह की दिक्कत न आये।

पार्क की साफ-सफाई कराएं, मार्निंग विजिट की फोटोग्राफ साझा करें-

       कलेक्टर ने कहा कि सभी नगरीय निकायों के अधिकारी हर दिन तीन बार विजिट कर साफसफाई की स्थिति की समीक्षा करें। वे अपने मार्निंग विजिट की फोटो जरूर साझा करें। कलेक्टर ने डेंगू नियंत्रण की जानकारी भी ली। भिलाई निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि इसके लिए टीम सक्रियता से कार्य कर रही है।

पिछले साल की तरह इस बार भी होगा प्लांटेशन-

       पिछले साल छह जुलाई को व्यापक प्लांटेशन किया गया था। कलेक्टर ने कहा कि इस साल भी पौधरोपण होगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए तैयारियाँ कर लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आफिस कैंपस में भी पौधे रोपे जाएंगे।

लाकडाउन में ढिलाई, अहिवारा निकाय के अधिकारियों पर जताई नाराजगी-

       कलेक्टर ने कहा कि लाकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। इसके उल्लंघन के मामले में नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा कि अहिवारा से कुछ दुकानें खुलने की जानकारी मिली थीं। लाकडाउन का सख्ती से पालन हो, यह सुनिश्चित करें।

टास्क फोर्स की बैठक भी-

       समीक्षा बैठक के पश्चात टीकाकरण के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक भी हुई। कलेक्टर ने बैठक में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की अब तक की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने विस्तार से वैक्सीनेशन की जानकारी दी।

 

दिव्यांगजन कोविड-19 वैक्सीन के लिए इन नंबरों से संपर्क कर सकते हैं

       दुर्ग। जिला अंतर्गत नगर पालिक निगम दुर्ग, भिलाई, चरौदा और रिसाली के 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले दिव्यांगजन जिन्होंने अब तक कोविड-19 का वैक्सीन नहीं लगवाया है, वे समाज कल्याण विभाग दुर्ग के श्री कमलेश कुमार पटेल परिवीक्षा अधिकारी मोबाइल नं. 9425510480, श्री जन्तराम ठाकुर प्रमुख कलाकार मोबाइल नं. 8224012042 और श्री विजय कुमार भास्कर डाटा एंट्री ऑपरेटर मोबाइल नं. 9340043780 से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं एवं आधार कार्ड दिए व्हाट्सएप नंबरों में भेज सकते हैं। इसके पश्चात स्थान एवं वैक्सीन लगने की तिथि पृथक से सूचित किया जाएगा।

 

 

पर्यावरण मंडल द्वारा ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित

       दुर्ग। क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई जिला दुर्ग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून 2021)के अवसर पर इस वर्ष की थीम ‘‘परिस्थितिकी तंत्र की बहाली और प्रकृति के साथ हमारे संबंध को पुर्नस्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करना है।’’ पर स्कूली छात्र छात्राओं के मध्य जन जागरूकता हेतु ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता तीन वर्गों में  जिमसें प्रथम वर्ग कक्षा छठवीं से आठवीं कक्षा, द्वितीय वर्ग कक्षा नौवीं से कक्षा दसवीं तक तथा तृतीय कक्षा ग्यारहवीं से कक्षा बारहवीं में आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभागियों द्वारा निबंध ऑनलाइन के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई के ई-मेल आईडी इीपसंपतव/हउंपसण्बवउए तवऋइीपसंप/तमकपििउंपसण्बवउ में 5 जून 2021 तक प्रेषित किया जाना है। इस निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार 1500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1000 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 700 रुपये  एवं 3 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपना नाम, कक्षा, विद्यालय का नाम, ई-मेल व मोबाइल नंबर व आधार कार्ड की जानकारी निबंध शीट में देनी होगी जिससे प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में प्राप्त स्थान के लिए सूचित किया जा सकेगा। इस प्रतियोगिता के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय के श्री अभीनीत चैहान सहायक अभियंता मोबाइल नंबर 9406032000, श्री नंद कुमार पटेल प्रभारी रसायनज्ञ मोबाइल नंबर 9827495369, श्री निलेश कुमार वर्मा सहायक ग्रेड-3 मोबाइल नंबर 9981937212 एवं कार्यालय के कर्मचारी श्री राजेंद्र कुमार साहू मोबाइल नंबर 9009963343, श्री सिद्धांत श्रीवास्तव मोबाइल नंबर  8871252224 से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button