THOMSON NEWS
विविध ख़बरें

विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, अब मनेगा भिलाई में बर्थ डे

  • सुप्रीम कोर्ट से जमानत की खबर आते ही पर कांग्रेसियों में खुशी के लहर दौड़ गई।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। बलौदा बाजार कांड के आरोप में जेल में बंद थे। विधायक देवेंद्र को अगस्त 2024 में गिरफ्तार किया गया था।

लगातार जमानत के लिए कोशिश की जा रही थी। लेकिन बिलासपुर हाई कोर्ट से राहत नहीं मिल पा रही थी। लगातार कानूनी लड़ाई जारी रही। अब जाकर सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है।

सुप्रीम कोर्ट से जमानत की खबर आते ही पर कांग्रेसियों में खुशी के लहर दौड़ गई। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि सत्य की जीत हुई है। संविधान की जीत हुई है। भाजपा सरकार ने सतनामी आवाज को दबाने के लिए विधायक को जेल में बंद किया था।

बलौदा बाजार-हिंसा मामले में 17 अगस्त से रायपुर जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलते ही परिवार में खुशी की लहर है। बता दें कि 19 फरवरी को विधायक का बर्थ डे था।

बता दें कि बालौदा बाजार कांड में सतनामी समाज के लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। आरोप लगाया गया था कि भीड़ को विधायक देवेंद्र यादव ने उकसाया था। इसके बाद विधायक को अरेस्ट कर लिया गया था। जेल में बंद विधायक से मिलने के लिए छत्तीसगढ़ के प्रभारी एवं राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल आदि नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।

The post विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, अब मनेगा भिलाई में बर्थ डे appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button