R.O. No. : 13073/ 45
विविध ख़बरें

SAIL के रिटायर्ड अफसरों के खाते में आने वाला है 11 महीने के पर्क्स का एरियर, SEFI ने दी खुशखबरी

  • बहुत सारे अधिकारी विभिन्न कारणों से 11 माह के पर्क्स एरियर्स के भुगतान हेतु दावा प्रपत्र नहीं जमा कर पा रहे हैं।
  • जैसे-जैसे अधिकारी इस हेतु दावा प्रपत्र को जमा करते जाएं वैसे-वैसे उनका भुगतान किया जाए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के रिटायर अफसरों के लिए अच्छी खबर है। 11 माह के बकाया पर्क्स के एरियर की राशि का भुगतान होने जा रहा है। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन-सेफी ने यह खुशखबरी दी है।

ये खबर भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, अब मनेगा भिलाई में बर्थ डे

सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में सेफी प्रतिनिधि मंडल ने सेवानिवृत अधिकारियों के 11 माह के पर्क्स एरियर्स के शीघ्र भुगतान हेतु सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, डायरेक्टर (फाइनेंस) एके तुलसियानी, डायरेक्टर (कार्मिक) केके सिंह से मुलाकात कर इस संदर्भ में गहन चर्चा की थी।

ये खबर भी पढ़ें: DelhiCM: दिल्ली की सत्ता फिर महिला के हाथ, रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा होंगे डिप्टी सीएम

सेल प्रबंधन ने सेवानिवृत अधिकारियों के 11 माह के पर्क्स के एरियर्स का शीघ्र भुगतान हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करने का दिशानिर्देश सभी इकाईयों को दिया है और भुगतान हेतु सभी तैयारी की जा रही है। चरणबद्ध तरीके से 11 माह के पर्क्स के एरियर्स का भुगतान प्रारंभ होने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट की रश्मि नायक को राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान

सेल के विभिन्न इकाइयों के कार्मिक एवं वित्त विभाग ने 11 माह के पर्क्स एरियर्स के चरणबद्ध भुगतान हेतु तैयारियां की जा रही हैं। एनके बंछोर ने बताया कि 31.01.2025 को सेल कॉरपोरेट आफिस नई दिल्ली द्वारा सेल के सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए 11 माह के पर्क्स के भुगतान हेतु आवश्यक दिशानिर्देश जारी किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: नए Fastag नियम पर National Highway Authority of India ने ये कहा

जिन सेवानिवृत्त अधिकारियों ने 11 माह के पर्क्स के भुगतान हेतु दावा प्रपत्र भरकर सेल वेबसाइट पर अपलोड किया था, उनके दस्तावेजों का कार्मिक विभाग द्वारा निरीक्षण करने के बाद इसे वित्त विभाग में भुगतान हेतु अग्रेषित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी फायर ब्रिगेड ने क्वालिफिकेशन बेस्ड कॅरियर ग्रोथ सर्कुलर मानने से किया इन्कार, दमकल कर्मियों को हर माह नुकसान

सेफी चेयरमेन नरेंद्र कुमार बंछोर ने सेल प्रबंधन से मांग रखी है कि वर्तमान में बहुत सारे अधिकारी विभिन्न कारणों से 11 माह के पर्क्स एरियर्स के भुगतान हेतु दावा प्रपत्र नहीं जमा कर पा रहे हैं, इन परिस्थितियों में इस दावा प्रपत्र भरने हेतु कोई भी कट ऑफ डेट नहीं दिया जाना चाहिए।

जैसे-जैसे अधिकारी इस हेतु दावा प्रपत्र को जमा करते जाएं वैसे-वैसे उनका भुगतान किया जाए। इस मांग के संदर्भ में प्रबंधन में सकारात्मक रुख अपनाया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले ध्यान दें

The post SAIL के रिटायर्ड अफसरों के खाते में आने वाला है 11 महीने के पर्क्स का एरियर, SEFI ने दी खुशखबरी appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button