R.O. No. :
विविध ख़बरें

कबीर की संदेश को जीवन में आत्मसात करें: मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार

       दुर्ग। धमधा के ग्राम बागडुमर में आयोजित कबीर सत्संग कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार शामिल हुए। उन्होंने यहां कबीर की चरणों में आरती एवं नारियल अर्पित किया। इस असवर पर उन्होंने कहा कि कबीर की वाणी और विचार युगांे-युगों तक मानव जीवन को संदेश देता रहेगा। उन्होंने कहा कि कबीर की वचन को न केवल सुने साथ ही साथ जीवन में आत्मसात भी करें। कबीर की वाणी और संदेश को आत्मसात करने से जीवन को सार्थक बनाता है। कबीर की संदेश सत्य की रहा दिखाता है। उन्होंने लोगों से कहा कि जीवन में कोई भी ऐसा कार्य ना करें, जिसे दूसरों को तकलीफ हो। अपनी आत्मा-आचरण-व्यवहार में स्वच्छ-विचार अपनाने कहा। उन्हांेने ग्रामवासियों को भरोसा दिया कि उनकी समस्या का समाधान करने वे हमेशा तत्पर रहेंगे।

ग्रामवासियों की मांग सामाजिक भवन की घोषणा

       मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने ग्रामवासियों की मांग पर सामाजिक भवन स्वीकृत करने की घोषणा की। साथ ही गांव में एक बड़ी पानी टंकी का निर्माण करने भी कहा। पानी टंकी का निर्माण होने से ग्राम की सभी घरों में नल कनेक्शन दिया जाएगा। गरीबी रेखा केे नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को निःशुल्क नल कनेक्शन प्रदाय किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम नगर पंचायत धमधा की अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी चन्द्राकर उपस्थित थी।

#######

सभी बच्चों को पिलाएं ’विटामिन ए’ की खुराक, गर्भवती माताओं के लिए फालिक एसिड की कमी न हो

महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक में कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने दिए निर्देश

       दुर्ग।महिला एवं  बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी बच्चों तक ’विटामिन ए’ की खुराक पहुंचे एवं हर गर्भवती माता को फालिक एसिड मिल सके, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभी 86 प्रतिशत बच्चों तक ’विटामिन ए’ की खुराक पहुंची है। इसमें अभी और प्रगति अपेक्षित है। जिस दिन विटामिन ए का घोल पिलाया जाता है उस दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि सभी बच्चे आंगनबाड़ी पहुंचे। सुपरवाइजर इसे अच्छी तरह माॅनिटर करें।

रेडी-टू-ईट की गुणवत्ता की रिपोर्ट देंगे परियोजना अधिकारी- 

       कलेक्टर ने बैठक में परियोजना अधिकारियों को अपने क्षेत्र में रेडी-टू-ईट की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्वयं रेडी-टू-ईट चखे एवं इसकी गुणवत्ता को परखें एवं इस संबंध में प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत करें। यदि रेडी-टू-ईट की गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मध्यम कुपोषित बच्चों के संबंध में उन्होंने मेडिकल जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई बार समय पर उचित आहार नहीं लेने से भी कुपोषण होता है। गृह भेंट कर काउंसिलिंग करते हुए ऐसे बच्चों को बाहर लाएं। उन्होंने कहा कि गृह भेंट और काउंसिलिंग में शत्-प्रतिशत् लक्ष्य प्राप्त करें, इस संबध में सभी परियोजना अधिकारियों के कार्यों को परखा जाएगा और समुचित कार्य नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।

एनआरसी में बेड आक्यूपेंसी पूरी हो- 

       उन्होंने कहा कि सभी परियोजना अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि एनआरसी में शत्-प्रतिशत् बेड भरे हों। इसके लिए आवश्यक है कि अधिक संख्या में कुपोषित बच्चों को इन केंद्रों में भेजें ताकि आक्यूपेंसी पूरी हो और अधिकाधिक बच्चों को एनआरसी का लाभ दिलाया जा सके।

सभी आंगनबाड़ियों में हों बुनियादी व्यवस्था- 

       कलेक्टर ने कहा कि जिन आंगनबाड़ियों में अभी भी शुद्ध पेयजल जैसी बुनियादी व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाई हैं वहां का प्रस्ताव तैयार करें। खनन प्रभावित गांवों में ऐसी दिक्कतों वाली आंगनबाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल का इंतजाम नल-जल योजनाओं के माध्यम से किया जाएगा।

बाल गृह के बच्चों को वोकेशनल ट्रेनिंग- 

       कलेक्टर ने कहा कि बाल गृह के बच्चों को वोकेशनल ट्रेनिंग का लाभ दिया जाएगा। उन्हें स्पोकन इंग्लिश के साथ ही मोबाइल मरम्मत जैसे साफ्ट स्किल भी सिखाये जाएंगे ताकि भविष्य में वे हुनरमंद होकर इसका लाभ उठा सके। उन्होंने बाल गृह तथा बाल संरक्षण गृह की समस्याएं भी अधिकारियों से पूछीं और इन्हें ठीक करने अधिकारियों को निर्देशित किया। बाल गृह में स्पोर्ट्स टीचर भी भेजे जाएंगे। कलेक्टर ने किशोर न्याय अधिनियम से जुड़ी संस्थाओं से भी फीडबैक लिए। इन संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बताया कि समय के साथ खर्च बढ़ रहे हैं और उन्हें मिलने वाला अनुदान पर्याप्त नहीं है। कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में मांगपत्र दीजिए, इसे परीक्षण पश्चात आवश्यक पाये जाने पर शासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। कलेक्टर ने सखी सेंटर में पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

8287102040 पर काल करें, मिलेगी आयरन एंड फालिक एसिड के उपयोगिता के संबंध में सुंदर जानकारी वाली कहानी- 

       अधिकारियों ने बताया कि गर्भवती माताओं एवं किशोरी लड़कियों में एनीमिया के दुष्प्रभाव के संबंध में एक कहानी बनाई गई है जो बहुत रोचक है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इसे गृह भेंट के दौरान सुना सकती हैं। इसके लिए 8287102040 में काल करना होगा।

 

#######

प्लेसमेंट केम्प का आयोजन 7 जून को

 

       दुर्ग। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिलाई में 7 जून 2019 को प्रातः 10.30 बजे से प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नियोजकों के द्वारा विद्युतकर, कोपा, 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण युवाओं की लगभग 330 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट केम्प में केवल पुरूष अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी दो रंगीन फोटो, जाति, निवास पहचान पत्र सहित समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल एवं स्व-प्रमाणित छायाप्रति के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिलाई के नवीन संस्था भवन के बहुद्देशीय सभागार में उपस्थित होकर प्लेसमेंट केम्प में भाग ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button